नई दिल्ली: Hyundai ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV, Venue का स्पेशल एडिशन ‘FLUX’ पेश किया है. लेकिन अभी इस भारत में नहीं बल्कि साउथ कोरिया में पेश किया है. इस नए एडिशन को ड्यूल टोन कलर में पेश किया है जोकि ब्लैक और नियॉन ग्रीन कलर में उपलब्ध है. लेकिन भारत में इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा इस बार में कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है.


नए एडीशन में हॉट स्टैम्प्ड फ्रंट ग्रिल लगाईं गई. इसके अलावा इसमें नए बंपर, ORVM देखने को मिलते हैं. जबकि कार के C पिलर्स पर 'V' बैज देखने को मिलता है. इसके अलावा कार के इंटीरियर को भी स्पोर्टी टच दिया है. इसमें ब्लैक और ग्रीन कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा यहां पर कई एलिमेंट्स को कॉन्ट्रास्ट ग्रीन ट्रीटमेंट दिया गया है. इतना ही नहीं कार में सिन्थैटिक लेदर अपहोल्स्ट्री डोर्स के आर्मरेस्ट पर दिया गया है, जिसकी मदद से इंटीरियर प्रीमियम और स्पोर्टी नजर आता है.


इंजन की बात करें तो Venue FLUX में 3 इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 82 bhp की  पावर और 114 Nm टॉर्क देता है यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है. इसके अलावा इसका दूसरा इंजन


1.4-लीटर डीजल इंजन है, जो 89 bhp की पावर और 220 Nm का टॉर्क देता है, और इसमें 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है. इसके अलावा इसका तीसरा 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 118 bhp की पावर और 172 Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन  करता है. इस इंजन के साथ यह 6 स्पीड मैन्युअल और 7 स्पीड ड्यूल-क्चल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है.


फीचर्स की बात करें तप बात करें तो यह मौजूदा मॉडल Venue की तुलना में ज्यादा बोल्ड नजर आती है.इसमें केसकेडिंग ग्रिल, स्प्लिट हेडलैम्प्स, प्रोजेक्टर फॉग लैम्प्स, एलईडी टेललैम्प्स और 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. इसके अलावा यह 10 कलर्स में उपलब्ध हैं.


इस समय हुंडई Venue का मुकाबला भारत में मौजूदा फोर्ड इको सपोर्ट और मारुति सुजुकी ब्रेज़ा से है. इस समय भारत में कॉम्पैक्ट SUV गाड़ियों का क्रेज काफी ज्यादा है. अब देखना होगा भारत में जब Venue FLUX लॉन्च होगी तो कितना कामयाब होगी.


यह भी जानें 



कार को धूप में पार्क करने से हो सकते हैं ये नुकसान, इन बातों का रखें खास ख्याल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI