कमाई के मामले में हुंडई की इस कार ने मचाई धूम, इस कार को छोड़ा पीछे
हुंडई मोटर इंडिया की Hyundai Venue की पिछले एक साल में 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकी हैं. कमाई के मामले में इस कार ने मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा को पीछे छोड़ दिया है.
नई दिल्ली: हुंडई ने कमाई के मामले में नया रिकॉर्ड हासिल किया है. पिछले एक साल में हुंडई की वेन्यू ने एक लाख से ज्यादा यूनिट्स बेची हैं. साल 2019 में लॉन्च हुई ये कार बहुत जल्दी लोगों की पसंद बन गई. भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन और फोर्ड ईको स्पोर्ट से है.
अगर हुंडई वेन्यू के डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन काफी बोल्ड दिया गया है. इस कार में केसकेडिंग ग्रिल, स्प्लिट हेडलैम्प्स, प्रोजेक्टर फॉग लैम्प्स, एलईडी टेललैम्प्स, 16-इंच डायमंड कट अलॉय वील्ज दिए गए हैं. इसके साइड में लगे स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर लाइन्स इसे स्पोर्टी लुक देते हैं. वेन्यू में प्रीमियम लेजर कट फिनिश डैशबोर्ड, फैब्रिक और लेदर फिनिश सीट्स लगाई गई हैं.
4 वेरिएंट्स में है अवेलेबल
हुंडई वेन्यू चार वेरिएंट E, S, SX, SX(O) में मिलती है. कंपनी की ब्लूलिंक टेक्नॉलजी से लैस होने वाली ये हुंडई की पहली कार है. कंपनी ने इसे भारत की पहली कनेक्टेड एसयूवी के नाम से पेश किया है.
कमाई के मामले में विटारा ब्रेजा को पछाड़ा
हुंडई वेन्यू ने मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को कमाई के मामले में कई बार पीछे छोड़ा है. इस कार की लोकप्रियता का अंदाजा इस से लगाया जा सकता है कि लॉन्च के छह महीने में वेन्यू की 51,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी थीं. अब इस कार की बिक्री एक लाख यूनिट को पार कर चुकी है. अगर भारत की बात करें तो इस कार की 97,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं, वहीं 7,000 से ज्यादा यूनिट्स कंपनी एक्सपोर्ट कर चुकी है.
ये भी पढ़ें
Maruti Suzuki ग्राहकों के लिए लाई ये शानदार स्कीम, जानें- क्या हैं ऑफर्स? Hyundai Alcazar के नाम से लॉन्च हो सकती है नई क्रेटा, जानें- भारत में कब देगी दस्तक?