Hyundai Venue Knight Edition: दिग्गज कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट SUV वेन्यू का नया एडिशन लॉन्च कर दिया गया है. यह ब्लैक आउट लुक के साथ नाइट एडिशन है. वहीं इसके कलर ऑप्शन की बात करें तो 4 मोनोटोन और 1 डुअलटोन कलर में आती है, जिसमें एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे, फ़ाइरी रेड और एबिस ब्लैक के साथ फ़ायरी रेड शामिल हैं. इसके इंटीरियर की बात करें तो वेन्यू नाइट एडिशन, क्रेटा नाइट एडिशन की तरह ही है, जिसमें ब्लैक कलर की फ्रंट ग्रिल, हुंडई लोगो, ब्रास (पीतल) कलर का फ्रंट और रियर बम्पर इंसर्ट है.


इसके आगे के पहियों पर ब्रास कलर के इंसर्ट, इसी कलर की रूफ मिलती है और डार्क क्रोम रियर हुंडई लोगो दिया गया है. अन्य जगहों पर आपको रेड फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स के साथ ब्लैक पेंटेड रूफ रेल्स, शार्क-फिन एंटीना और ओआरवीएम मिलते हैं. ब्लैक कलर अलॉय व्हील/व्हील कवर, ब्लैक फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, बॉडी कलर के डोर हैंडल मिलते हैं.



इंटीरियर की बात करें तो ब्रास कलर के इन्सर्ट और ब्रास कलर की ही हाइलाइट्स के साथ ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री, पूरी तरह से ब्लैक कलर के लुक के साथ आती है. फीचर्स में अब डुअल कैमरा और मेटल पैडल वाला एक डैशकैम शामिल है.


वेन्यू के नाइट एडिशन S(O) और SX वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और SX(O) वेरिएंट में 6MT और 7DCT के साथ 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा. कीमत की बात करें तो 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 13.4 लाख रुपये है.



हुंडई ने हाल ही में एक्सटर लॉन्च किया है, जल्द ही कंपनी और कारें लायेगी. एक्सटर में कुछ सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलते हैं. इसमें छह एयरबैग, एक सेल्फी विकल्प वाला ड्यूल कैमरा डैशकैम, एक वॉइस कंट्रोल्ड सनरूफ, कनेक्टेड सूट के साथ 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और 4.2-इंच मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले मिलता है.


यह भी पढ़ें :- 2025 में आएगी न्यू जनरेशन वेन्यू, मौजूदा मॉडल की है भारी डिमांड


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI