नई दिल्ली: लॉकडाउन के बाद कारों की बिक्री का सिलसिला जारी है. इसी बीच भारतीय बाजार में Hyundai ने अपनी Venue को IMT यानी इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसके SX वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये है जबकि SX(O) वेरिएंट की प्राइस 11.08 लाख रुपये है.


Hyundai Venue सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में नए क्लच-लेस मैनुअल ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी से लैस है. इसमें कंपनी ने 1.0 लीटर T-GDi टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है, जो 118 bhp की पावर और 172 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा कार निर्माता कंपनी Hyundai के लिए नया स्पोर्ट ट्रिम भी लॉन्च किया गया है, जो पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शंस के साथ आता है. इसकी एक्स शोरूम में कीमत करीब 10.20 लाख रुपये और 11.52 लाख रुपये के बीच है.


स्पोर्ट ट्रिम में दिए गए तीन वेरिएंट


हुंडई वेन्यू स्पोर्ट ट्रिम में तीन वेरिएंट SX, SX(O) और SX+ दिए गए हैं. पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने 1.0 T-GDI इंजन दिया है जो सभी तीन वेरिएंट्स और टॉप एंड SX+ में आता है. यह इंजन 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. SX और SX(O) ट्रिम के साथ रेगुलर Venue अब नए 6-स्पीड iMT गियरबॉक्स के साथ आती है. वहीं डीजल वर्जन में SX और SX(O) ट्रिम है जो कि 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ स्टैंडर्ड आता है. 1.5 लीटर U2 CRDi इंजन 98.6 bhp की पावर और 240 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.


मिले सबसे ज्यादा अवार्ड


Hyundai Motor India के एमडी और सीईओ, एस एस किम ने कहा, "Hyundai ने लगातार नए प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी के साथ benchmark सेट किया है जो सुपीरियर डिजाइन, कंफर्ट, परफॉर्मेंस और एफिसिएंशी प्रदान करते हैं. Venue भारत की पहली कनेक्टेड और 2019-20 में सबसे ज्यादा अवार्ड जीतने वाली एसयूवी है जो अब इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) और स्पोर्ट ट्रिम के साथ लॉन्च की गई है."


ये भी पढ़ें


MG Hector Plus को टक्कर देने बाजार में आएंगी ये शानदार SUV, जानें फीचर्स

Honda City के पुराने मॉडल पर मिल रही लाखों की छूट, जानें क्या हैं ऑफर्स

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI