Hyundai Venue N-Line: लॉन्च के लिए तैयार हुंडई वैन्यू N-लाइन, इसका स्पोर्टी लुक आपका मन मोह लेगा
N-Line Venue में नए डिजाइन एलीमेंट जोड़े गए हैं. इसके इंटीरियर को बेहतर किया गया है. इसे त्योहारी सीजन से पहले लॉन्च किया जा सकता है.
Hyundai Venue N-Line: हुंडई की नई कार Hyundai Venue N-Line अब से कुछ ही दिन में लॉन्च हो सकती है. हुंडई की तरफ से N-लाइन रेंज का ये बड़ा प्रोडक्ट है, जो i20 सीरीज के बाद आएगा. इस कार का लुक स्पोर्टी होगा और अभी बिक रही वैन्यू से थोड़ा अलग होगा. इसमें खास तरह के अलॉय व्हील होंगे और कार का रंग अट्रैक्टिव होगा. उम्मीद की जा रही है कि इसके DCT और iMT वर्जन में 1.0 टर्बो पेट्रोल इंजन होगा. इसके साथ ही कंपनी इसकी परफॉर्मेंस बेहतर करने के लिए काम कर रही है. हालांकि, स्टैंडर्ड वैन्यू में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के ऑप्शन मौजूद रहेंगे.
कार में और भी चीजें खास होंगी
N-Line Venue में नए डिजाइन एलीमेंट जोड़े गए हैं. इसके इंटीरियर को बेहतर किया गया है. सीटिंग कुछ-कुछ वैसी ही होगी जैसी अभी i20 N-Line में है. कंपनी इसके स्टीयरिंग को स्पोर्टी लुक में देना चाहती है, ताकि चलाने वालों को पूरी तरह ये अनुभव हो कि वो कोई स्पोर्टी SUV चला रहे हैं. इसके सस्पेंसन पर भी कंपनी ने खासा काम किया है.
N-Line सीरीज पर फोकस
हुंडई अपनी N-line सीरीज पर खासा फोकस कर रही है क्योंकि इस रेंज में उसे दूसरी कारों से कम या कहें बिल्कुल कंपिटीशन नहीं करना पड़ रहा है. जहां तक बात i20 N-Line की है, तो इसमें भी लोगों ने खासा दिलचस्पी दिखाई है. वैन्यू N-Line को कंपनी अभी बिकने वाली स्टैंडर्ड वैन्यू से ज्यादा तरजीह देगी. हालांकि, पोस्ट कोविड,अभी बिक रही वैन्यू N-Line की बिक्री में भी खासा उछाल आया है.
अब कीमत की बात
अभी तक कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि Hyundai Venue N-Line सीरीज की शुरुआत 10 लाख रुपए से हो सकती है. साथ ही ये भी माना जा रहा है कि त्योहारी सीजन आने से पहले इसे लॉन्च किया जा सकता है, ताकि ये कार लोगों को ठीकठाक तरीके से आकर्षित कर सके.
ये भी पढ़ें:
Travelling Tips: ये ट्र्रैवलिंग टिप्स आपके ट्रिप को बना देगी मजेदार, एक बार जरूर अपनाएं