नई दिल्ली: देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) मोटर इंडिया ने अपनी नई सेडान कार VERNA को लॉन्च कर दिया है. कंपनी की वेबसाइट पर इस नई कार के बारे में सभी जानकारियां अब आ चुकी हैं. कीमत से लेकर इसके इंजन तक के बारे में सब कुछ उपलब्ध है. नई VERNA की कीमत 9.30 लाख रुपये से शुरू होती है.


डिजाइन, स्पेस  और फीचर्स


नई VERNA अब पहले के मुकाबले काफी अग्रेसिव और स्टाइलिश नजर आती है. कंपनी ने इसके डिजाइन में काफी बदलाव किये हैं और इसे आप एक दम नई कार कह सकते हैं. इसके फ्रंट डिजाइन से लेकर रियर तक में कई नए एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं. कार में स्पेस बेहतर है.


कीमत और वेरिएंट


हुंडई ने नई VERNA को 3 इंजन ऑप्शन में उतारा है.  जिसमें से एक डीजल, और दो पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है. आइये जानते हैं इसकी कीमत के बारे में-




  • 1.5L  MPi PetroL 6-Speed ManuaL VERNA 1.5 MPI MT S MetaLLic: 930,585 रूपये

  • 1.5 L MPi PetroL 6-Speed ManuaL VERNA 1.5 MPI MT SX MetaLLic: 1,070,389 रूपये

  • 1.5 L MPi PetroL IVT VERNA 1.5 MPI IVT SX MetaLLic: 1,195,389 रूपये

  • 1.5 L MPi PetroL 6-Speed ManuaL VERNA 1.5 MPI MT SX(O) MetaLLic: 1,259,900 रूपये

  • 1.5 L MPi PetroL IVT VERNA 1.5 MPI IVT SX(O) MetaLLic: 1,384,900 रूपये

  • 1.0 Turbo GDi PetroL DCT VERNA 1.0 Turbo GDI DCT SX(O) MetaLLic: 1,399,000 रूपये

  • 1.5 CRDi DieseL 6-Speed ManuaL VERNA 1.5 CRDi MT S+ MetaLLic: 1,065,585 रूपये

  • 1.5 CRDi DieseL 6-Speed ManuaL VERNA 1.5 CRDi MT SX MetaLLic: 1,205,389 रूपये

  • 1.5 CRDi DieseL 6-Speed Automatic VERNA 1.5 CRDi AT SX MetaLLic: 1,320,389 रूपये

  • 1.5 CRDi DieseL 6-Speed ManuaL VERNA 1.5 CRDi MT SX(O) MetaLLic: 1,394,900 रूपये

  • 1.5 CRDi DieseL 6-Speed Automatic VERNA 1.5 CRDi AT SX(O) MetaLLic: 1,509,900 रूपये


 नई  Verna डीजल




  • इंजन: 1.5 लीटर U2 CRDi

  • पावर: 115PS/4000rpm

  • टॉर्क: 25.5kgm/1500-2750rm

  • गियरबॉक्स: 6 स्पीड MT/6स्पीड AT



नई  Verna पेट्रोल




  • इंजन: 1.5 लीटर MPI (BS6)

  • पावर: 115PS/6300rpm

  • टॉर्क: 14.7kgm/4500rpm

  • गियरबॉक्स: 6 स्पीड MT/6स्पीड IVT


 नई  Verna टर्बो




  • इंजन: 1.0 लीटर Kappa Turbo GDi (BS6)

  • पावर: 120PS/6000rpm

  • टॉर्क: 17.5kgm/1500-4000rpm

  • गियरबॉक्स: 7 स्पीड DCT


सेफ्टी फीचर्स
नई वरना में एलेक्ट्रिनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, टायर्स पेशर मोनिटरिंग सिस्टम, एमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, ISOFIX, फ्रंट पार्किंग सेंसर, व्हीकल स्टेबिलिटी मेनेजमेंट और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के EBD जैसे फीचर्स मिलते हैं.


यह भी पढ़ें 


BS6 इंजन के साथ Maruti Suzuki Celerio X भारत में हुई लॉन्च, जानें नई कीमत


 

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI