Verna Facelift: दक्षिण कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर जल्द ही देश में अपनी सेडान कार वरना का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च करने वाली है. यह 2023 के शुरुआत में बाजार में आ सकती है. कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही है, जो हाल ही में स्पॉट हुई है. इस कार में कई बड़े अपडेट्स देखने को मिलेंगे, जिसमें  पावरफुल हाइब्रिड पावरट्रेन, एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर और क्रूज कंट्रोल शामिल हैं.  


कैसा होगा लुक?


हुंडई वरना हाइब्रिड का लुक में बहुत सारे बदलाव देखने को मिलेंगे. इसमें नया आकर्षक डिजाइन मिलेगा, जिसमें एक स्लोपिंग छत, बूट लिड पर हाइब्रिड बैजिंग और DRL के साथ स्मूथ LED हेडलैम्प, जिसमें ब्लैक-आउट ग्रिल देखने को मिल सकते हैं. यह कार मौजूदा वरना से अधिक बड़ी होगी, जिसमें 2600mm का व्हीलबेस दिया जाएगा. साथ ही इसमें इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, शार्प बॉडी लाइन्स, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स, शार्क फिन एंटीना, किनारों पर ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, LED टेललाइट्स और नए डिजाइन के बंपर भी मिलेगा.  


कैसा होगा पॉवरट्रेन 


हुंडई इस कार के मौजूदा इंजन को बरकरार रखने वाली है. फिलहाल इसमें 97.89hp की पावर और 200 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन और 119.35hp की पावर और 145Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करने वाले एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. लेकिन इस बार इन इंजनों को हाईब्रिड तकनीक से लैस किया जा सकता है. इस कार में CVT गियरबॉक्स और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिल सकता है. 


इन फीचर्स से हो सकती है लैस 


हुंडई वरना हाइब्रिड में 5-सीट्स के साथ एक बड़ा केबिन मिलेगा. साथ ही इसमें फीचर्स के तौर पर रियर AC वेंट, एडजस्टेबल लेदर सीट्स, नई कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ एक TFT टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल, मिरर लिंक, मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल दिखने को मिल सकता है. साथ ही इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर क्रैश सेंसर, EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इंजन इम्मोबिलाइजर, रियर-व्यू कैमरा और छह एयरबैग भी दिए जाएंगे. 


कितनी होगी कीमत?


फिलहाल इसकी कीमतों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इस कार में हाइब्रिड पावरट्रेन की उपलब्धता के कारण इसके 20 लाख रुपये तक की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च होने की संभावना है.


किससे होगी टक्कर?


यह कार भारतीय बाजार में हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आने वाली होंडा सिटी हाइब्रिड से होगा. इस कार में एटकिंसन साइकिल वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो पेट्रोल पर  96 bhp की पॉवर जेनरेट करता है और हाइब्रिड पर 125 bhp की पॉवर और 253 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस कार में eCVT सिंगल-स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है. सिटी हाइब्रिड में 26.5kmpl का शानदार माइलेज मिलता है.


यह भी पढ़ें :- बजट कर लो तैयार, इसी महीने देश में आ रही हैं ये धांसू एसयूवी कारें!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI