Auto Sales May 2023: पिछले महीने बढ़ी हुंडई वरना की बिक्री, कंपनी ने बेच डाली इतनी गाड़ियां
नई 2024 क्रेटा का मुकाबला किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट से होगा, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. इस कार में भी हुंडई क्रेटा जैसे ही इंजन का विकल्प मिलेगा.
Hyundai May 2023 Sales: हुंडई मोटर इंडिया ने मई 2023 में बिक्री में 14.91 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. कंपनी ने इस दौरान घरेलू बाजार में 42,293 यूनिट्स की बिक्री की है. हालांकि, अप्रैल 2023 की तुलना में इसकी बिक्री में मामूली गिरावट देखी गई. कंपनी ने पिछले महीने कुल 11,000 यूनिट्स वाहनों को एक्सपोर्ट किया. इस दौरान कंपनी ने न्यू जेनरेशन वरना, क्रेटा, वेन्यू और ग्रैंड i10 Nios की कुल 59,601 यूनिट्स बिक्री हासिल की. आगामी 10 जुलाई 2023 को कंपनी अपनी एक्सटर माइक्रो एसयूवी को भी लाने वाली है.
कैसी होगी हुंडई एक्सटर
हुंडई एक्सटर बाजार में ईएक्स, एस, एसएक्स, एसएक्स (ओ) और एसएक्स (ओ) कनेक्ट जैसे 5 वेरिएंट्स में आएगी. इसमें 1.2L पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 83bhp की पावर और 114Nm का टार्क जेनरेट करेगा. इसमें फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट का भी विकल्प मिलेगा. CNG मोड में इसमें 69bhp की पावर और 95.2 न्यूटन मीटर का टार्क मिलेगा. यह कार 6 मोनोटोन और 3 डुअल-टोन कलर स्कीम में बाजार में आएगी. जिसमें फेरी रेड, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे, कॉस्मिक ब्लू, स्टारी नाइट और एक नई रेंजर खाकी के साथ ड्यूल-टोन में कॉस्मिक ब्लू, एटलस व्हाइट और रेंजर खाकी शामिल होंगे.
अगले साल आएगी क्रेटा फेसलिफ्ट
हुंडई मोटर अगले साल 2024 में अपनी क्रेटा फेसलिफ्ट को लॉन्च करेगी. इस एसयूवी इंटीरियर और एक्सटीरियर में भी कई महत्वपूर्ण अपडेट मिलेंगे. इसके कुछ डिजाइन एलिमेंट्स नई वरना सेडान से प्रेरित होगा. इसमें 1.5 लीटर डीजल, 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा. कंपनी 2024 की पहली तिमाही में क्रेटा एन लाइन को भी पेश करेगी.
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट से होगा मुकाबला
नई 2024 क्रेटा का मुकाबला किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट से होगा, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. इस कार में भी हुंडई क्रेटा जैसे ही इंजन का विकल्प मिलेगा.