2024 Hyundai Creta: भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी हुंडई क्रेटा जल्द ही फेसलिफ्ट अवतार में बाजार में आएगी. इसे 16 जनवरी को पेश किया जाएगा, जिसके अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च होने की संभावना है. इसे काफी समय से टेस्टिंग के दौरान देखा जा रहा है.
क्रेटा फेसलिफ्ट में क्या है नया?
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट नए डिज़ाइन लैंग्वेज के साथ आएगी, जैसा कि नई सांता फ़े और एक्सटर में देखने को मिलता है. इस अपडेट में एच-शेप के लाइट एलिमेंट्स और हेडलैम्प के लिए चौकोर डिजाइन दिया गया है. हाल ही में देखे गए टेस्टिंग मॉडल में एक कनेक्टेड एलईडी स्ट्रिप के साथ देखा गया है. यह डिजाइन एलिमेंट्स पहले से ही हुंडई और किआ की वेन्यू फेसलिफ्ट, वरना और सोनेट और सेल्टोस फेसलिफ्ट में देखने को मिलते हैं. अन्य प्रमुख अपडेट में नए डिजाइन के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, स्पोर्टी फ़ुटस्टेप दिए गए हैं, जो बुजुर्गों और बच्चों के लिए ज्यादा उपयोगी है. अन्य बदलावों में एक नया फ्रंट फेसिया, नई एलईडी हेडलाइट्स, पैरामीट्रिक ग्रिल डिजाइन, नए फ्रंट और रियर बंपर और री डिजाइंड टेलगेट मिलेंगे. इसमें कुछ नए कलर ऑप्शंस मिलने की उम्मीद है.
फीचर्स
2024 क्रेटा फेसलिफ्ट के इंटीरियर में एक फ्रेश डैशबोर्ड, एक नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा. इसमें अपडेटेड 360° कैमरा और ADAS तकनीक को शामिल किया जाएगा. इसका ADAS किट काफी हद तक सेल्टोस फेसलिफ्ट के समान होगा. क्रेटा फेसलिफ्ट में डैशकैम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम भी मिलेगा. क्रेटा फेसलिफ्ट स्पेक्स, परफॉर्मेंस और इंजन विकल्प हाल ही में लॉन्च हुए सेल्टोस फेसलिफ्ट के समान ही होंगे.
पॉवरट्रेन
नई क्रेटा में मिलने वाला 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन 115 PS की अधिकतम पावर और 143.8 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन ऑप्शंस में 6-स्पीड मैनुअल और इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन (आईवीटी) शामिल है. 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 160 पीएस और 253 एनएम का आऊटपुट जेनरेट करता है. इसे 6iMT और 7DCT के ट्रांसमिशन ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है. जबकि 1.5-लीटर डीजल इंजन 116 पीएस और 250 एनएम आऊटपुट जेनरेट करता है. इसमें 6iMT और 6 ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन शामिल हैं.
कीमत और मुकाबला
क्रेटा फेसलिफ्ट की कीमत में अपडेट के साथ मामूली बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. मौजूदा मॉडल की कीमत 10.87 लाख रुपये से शुरू होती है, जो टॉप-स्पेक वेरिएंट के लिए 19.20 लाख रुपये तक जाती है. क्रेटा पहले से ही सेगमेंट में बेस्टसेलर है और फेसलिफ्ट वर्जन के साथ इसकी बिक्री और बढ़ने की उम्मीद है. इसका मुकाबला किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, टोयोटा हाईराइडर, स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाइगुन से होगा.
यह भी पढ़ें :- टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई न्यू किआ कार्निवल, डिजाइन से जुड़ी नई डिटेल्स आई सामने
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI