Hyundai Exter: अगले महीने आएगी हुंडई एक्सटर, जानिए प्राइस और वेरिएंट से जुड़ी डिटेल्स
इस कार का मुकाबला टाटा की पंच एसयूवी से होगा. जिसमें एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 85 bhp की पॉवर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है.
![Hyundai Exter: अगले महीने आएगी हुंडई एक्सटर, जानिए प्राइस और वेरिएंट से जुड़ी डिटेल्स Hyundai will be launch their new Exter suv on July 10th see variant and price details about it Hyundai Exter: अगले महीने आएगी हुंडई एक्सटर, जानिए प्राइस और वेरिएंट से जुड़ी डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/06/ca49b4b00c8e4da8c97d89b7781bb4811686047103020456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hyundai Exter Variants: हुंडई मोटर इंडिया अगले महीने 10 जुलाई 2023 को अपनी एक्सटर एसयूवी को देश में लॉन्च करेगी. इसके साथ ही कंपनी माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश करेगी. कंपनी ने इसके वेरिएंट्स, इंजन और सेफ्टी फीचर्स का खुलासा किया है. यह एसयूवी मॉडल लाइनअप में कुल 15 वैरिएंट (8 पेट्रोल मैनुअल, 5 पेट्रोल ऑटोमैटिक और 2 CNG) में आएगी. यह EX, EX (O), S, S (O), SX और SX (O) जैसे कुल छह ट्रिम्स में शामिल होगी.
कैसा होगा इंजन
इस कार में एक 1.2L पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 83bhp पॉवर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा. इसके सीएनजी वर्जन में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट मिलेगा. CNG सेटअप में 69bhp की पॉवर और 95.2Nm का टार्क मिलेगा. EX ट्रिम को छोड़कर सभी ट्रिम्स में AMT यूनिट मिलता है.
कलर ऑप्शंस
नई हुंडई माइक्रो एसयूवी 6 मोनोटोन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगी. जिसमें रेंजर खाकी, स्टारी नाइट, कॉस्मिक ब्लू, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे और फेरी रेड शामिल हैं, जबकि ड्यूल टोन ऑप्शन में कॉस्मिक ब्लू, एटलस व्हाइट और रेंजर खाकी शेड्स जैसे विकल्प शामिल हैं. डुअल-टोन कलर केवल पेट्रोल वेरिएंट में मिलेगा.
शुरू हो चुकी है बुकिंग
हुंडई एक्सटर को आप कंपनी के अधिकृत डीलरशिप पर 11,000 रुपये की टोकन राशि में प्री-बुक कर सकते हैं. यह हुंडई इंडिया की सबसे छोटी और सबसे सस्ती एसयूवी होगी. इसके कीमतों की घोषणा अगले महीने की जाएगी. इस मिनी एसयूवी की कीमत एंट्री-लेवल EX मैनुअल वेरिएंट के लिए 6 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है. जबकि टॉप मॉडल एसएक्स (ओ) कनेक्ट एएमटी की कीमत लगभग 10 लाख रुपये के आसपास हो सकती है.
किससे होगा मुकाबला
इस कार का मुकाबला टाटा की पंच एसयूवी से होगा. जिसमें एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 85 bhp की पॉवर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है.
यह भी पढ़ें :- इस साल जुलाई में लॉन्च होगी किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट, जानिए क्या कुछ होगा खास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)