दक्षिण कोरिया में 25 हजार से ज्यादा Kona electric गाड़ियों को रीकॉल करेगी Hyundai, जानें वजह
दक्षिण कोरिया के परिवहन मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि, हुंडई मोटर कंपनी की high-voltage बैटरी में कमियां पाई गई है. इस कारण किसी दुर्घटना की संभावना को देखते हुए Kona electric vechicles वापस बुलाए जाएंगें.
गुरुवार को दक्षिण कोरिया के परिवहन मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि, हुंडई मोटर कंपनी high-voltage बैटरी में काफी खामियां पाई जा रही हैं इस कारण इसके दोषपूर्ण निर्माण के कारण व शॉर्ट सर्किट होने की संभावना को देखते हुए Kona electric vechicles को वापस बुलाया जाएगा. परिवहन मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि 16 अक्टूबर से निरिक्षण के बाद सॉफ्टवेयर अपडेट करने और बैटरी बदलने के लिए सितंबर 2017 और मार्च 2020 के बीच निर्मित किए गए 25,564 ऐसे Kona electric vechicles को वापस बुलाना शुरू कर दिया जाएगा.
सभी जरूरी उपाय किए जाएगें
कंपनी ने कहा कि सुरक्षा कारणों के मद्देनजर ऐसा किया जा रहा है ताकि वाहनों में इस्तेमाल किए गए high-voltage बैटरी के डिफेक्टिव होने के कारणों का पता लगाया जा सके. कंपनी ने यह भी कहा कि सभी जरूरी उपाय किए जाएंगें ताकि आग लगने की असल वजह का पता चल सके. साथ ही कस्टमर्स क्या चाहते हैं इस बारे में भी पता किया जाएगा.
13 आग लगने की घटनाएं दर्ज की गई
वहीं गुरुवार को सत्तारूढ़ पार्टी के कानून निर्माता जंग क्यूंग-ताए के कार्यालय से बयान जारी किया गया कि कनाडा और आस्ट्रिया में एक-एक सहित Kona electric vechicles में आग लगने की कुल 13 घटनाएं दर्ज की गई हैं.
हुंडई के शेयरों में आई गिरावट
विश्लेषकों के मुताबिक इस कारण हुंडई के शेयरों में 1.4%तक की गिरावट दर्ज की गई है, जो यकीनन निवेशकों के लिए चिंता का सबब है. क्योंकि रिकॉल और बैटरी को बदलना काफी महंगा सौदा साबित हो सकता है. बैटरी EVs की कीमत का 30% लेती हैं.वहीं LGChem के शेयरों में 1.8% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
1 मिलियन इलेक्ट्रिक वाहन बेचने का था लक्ष्य
बता दें कि Kona Electric दक्षिण कोरियन ऑटोमेकर की पहली long-range subcompat SUV EV है. जुलाई महीने में हुंडई मोटर ग्रुप के लीडर Euisun chung ने कहा था कि हुंडई मोटर और इसकी सिस्टर कंपनी Kia Motors का उद्देश्य 2025 तक बैटरी से चलने वाले 1 मिलियन इलेक्ट्रिक वाहन बेचने का है.
ये भी पढ़ें
हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च किया नया Maestro Edge 125 Stealth, इस स्कूटर से होगा मुकाबला