Hyundai Upcoming SUV: हालांकि कंपनी की तरफ से अपनी इस एसयूवी के बारे में जानकारी दी जा चुकी है, फिर भी काफी कुछ सामने आना बाकी है. इसलिए अब साउथ कोरियन ऑटोमोबाइल कंपनी इस कार के बारे में खुलासा करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इससे पहले कंपनी इसके एक्सटेरियर और इंटीरियर का खुलासा कर चुकी है. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि, कल यानि 10 अगस्त को इस एसयूवी के स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया जा सकता है.
नई हुंडई Santa Fe के बारे में बात करें तो, ये अपने पिछले वर्जन की तुलना में देखने में पूरी तरह अलग हैं. अब मौजूदा डिजाइन वाली गाड़ियों की तरह दिखती है. नई जेनेरेशन वाली ये कार चौकोर और बॉक्सी डिजाइन के साथ तैयार की गयी है. जिसके हैडलैंप्स में हालिया हुंडई एक्सटेर वाले H शेप एलईडी का प्रयोग किया गया है. इसके अलावा इसे 18-21 इंच के अलग अलग व्हील साइज के साथ पेश किया जायेगा, जोकि चौकोर व्हील आर्च के साथ देखने को मिलेंगे.
कॉपर कलर वाली इस नई Santa Fe एसयूवी का खुलासा ऑनलाइन किया गया था, जिससे उम्मीद की जा रही है, कि इसमें 2.5 लीटर फोर-सिलिंडर इंजन और फोर व्हील ड्राइव के साथ पेश किया जा सकता है. जबकि मौजूदा हुंडई Santa Fe 2.5 लीटर इंजन के साथ टर्बो चार्ज्ड और नॉन टर्बो चार्ज्ड दोनों में ही मौजूद है. साथ ही हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड वर्जन भी है. इसलिए नई जेनरेशन वाली एसयूवी से भी मल्टिपल पावर ट्रेन के साथ आने की उम्मीद की जा रही है, जिसके बारे में कल खुलासा किया जा सकता है.
वहीं केबिन की बात करें तो, इसमें कंपनी की तरफ से नयी डिजाइन का केबिन देखने को मिलेगा. जिसमें फुली-डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर के साथ, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मौजूद होगा. बाकि फीचर्स में मल्टी-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और इसके सेंटर कंसोल में वायरलेस फ़ोन चार्जिंग फीचर भी होगा.
यह भी पढ़ें- Kawasaki ने भारत में लॉन्च कर दी अपनी Z H2 2024 बाइक, कीमत इतनी की आ जाएं 2 SUV
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI