Hyundai Stargazer - अगर आप एक 7 सीटर, किफायती रेंज और आकर्षक लुक के साथ, बेहतरीन फीचर्स  वाली एक कार लेने की सोच रहे हैं तो हुंडई मोटर्स की आगामी MPV-Hyundai Stargazer आपके लिए एक बेहतरीन कार साबित हो सकती है. खबरों की मानें तो इस कार की लंबे समय से टेस्टिंग विदेशों में चल रही है और यह भी खबर सामने आ रही है कि इसके लुक को अगस्त 2022 तक रिलीज कर दिया जाएगा. दिलचस्पी की बात यह है कि इसे सबसे पहले कंपनी इंडोनेशिया में लॉन्च करने की सोच रही है, इसी के साथ अनुमान लगाया जा सकता है कि इसे भारतीय बाजार में भी जल्द ही कंपनी पेश करेगी. यह एमपीवी कार महिंद्रा एक्सयूवी, अपकमिंग टोयोटा अवांजा, किआ कारेन्स और मारुति सुजुकी अर्टिगा को बराबरी की टक्कर देती नजर आयेगी.


भारत में आपको फिलहाल 6 सीटर विकल्प के साथ हुंडई मोटर्स की अल्काजार कार देखने को मिलती है. हुंडई Stargazer के लुक के बारे में बात करें तो इसको किआ कारेन्स के जैसे ही SP2 प्लेटफार्म पर विकसित किए जाने की बात कही जा रही है. इस नई MPV Stargazer में आपको स्प्लिट हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, स्लोपिंग रूफलाइन और न्यू ग्रिल के साथ शार्क फिन एंटीना जैसे आकर्षक एक्सटीरियर डिजाइन प्रदान की जाएगी. इस एमपीवी की लंबाई 4.5 मीटर होगी और इसका व्हीलबेस 2.7 मीटर का देखने को मिलेगा. एमपीवी सेगमेंट की अन्य कारों की तुलना में यह कार काफी किफायती और बेहतरीन फीचर्स वाली होगी.


लेटेस्ट फीचर्स से साथ दमदार इंजन- हुंडई की आगामी MPV Stargazer में आपको 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर नेचुरल एस्पिरेटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 113 bhp की पावर और 145 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. वहीं Stargazer में आपको 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन भी देखने को मिल सकता है, जिसमें 113 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता होगी.
यह कार 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही सीवीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प में भी देखने को मिल सकती है. Stargazer के फीचर्स के बारे में आपको बताएं तो इस कार में आपको एमपीवी में एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम, मल्टीपल एयर बैग्स और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे तमाम लेटेस्ट फीचर्स और साथ ही सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलते हैं. 


यह भी पढ़ें :-


अगले महीने लॉन्च होगी Toyota की यह SUV, ये हैं धांसू फीचर्स, जानें डिटेल्स


20 जुलाई को भारत में लॉन्च होगी Citroen C3 SUV, जानें क्या है इसकी खासियत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI