Hyundai Alcazar: हुंडई अल्काजार को मिलने वाला है मिड लाइफ अपडेट, मिल सकते हैं एक्सटर जैसे डिजाइन एलिमेंट्स
अपडेटेड अल्कज़ार की कीमत मौजूदा मॉडल के आसपास ही होने की उम्मीद है. फिलहाल इसकी मौजूदा एक्स शोरूम कीमत 16.77 लाख रुपये से 21.23 लाख रुपये के बीच है.
Hyundai Alcazar Facelift: हाल ही में सामने आई एक हुंडई अल्काजार एसयूवी को देखने से पता चलता है कि इसे जल्द ही मिड-लाइफ अपडेट मिलने वाला है. इसके अधिकांश डिज़ाइन डिटेल को पूरी तरह से कवर से ढका गया था. हालांकि, नई अल्काजार में एक्सटर में देखी गई ब्रांड के नए डिजाइन लैंग्वेज को शामिल किया जा सकता है. इसके कुछ कॉस्मेटिक अपडेट, क्रेटा फेसलिफ्ट से प्रेरित हो सकते हैं, जिसे 2024 की शुरुआत लॉन्च किया जाएगा.
डिजाइन
अपडेटेड अल्कज़ार के फ्रंट में एक रीडिज़ाइंड ग्रिल, इंटीग्रेटेड डीआरएल के साथ अपडेटेड हेडलैंप क्लस्टर और एक अपडेटेड बम्पर मिलने की संभावना है. जबकि साइड प्रोफाइल में अधिक बदलाव होने की उम्मीद नहीं है. इसमें नए अलॉय व्हील के साथ पीछे की ओर नए एलईडी टेललाइट्स और बम्पर में कुछ अन्य अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं.
इंटीरियर
इंटीरियर में अधिक बदलाव मिलने की उम्मीद नहीं है. इसमें अपडेटेड अपहोल्स्ट्री, अपग्रेडेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और अपडेटेड स्टीयरिंग व्हील की पेशकश की जा सकती है. साथ ही इसमें एडवांस सुविधाएँ, जैसे फ्रंट पार्किंग सेंसर, ड्राइव और ट्रैक्शन कंट्रोल मोड, पैडल शिफ्टर्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एक 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, 6 एयरबैग, एक ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, एक 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर्ड ड्राइवर सीट, बोस साउंड सिस्टम समेत कुछ अन्य फीचर्स मिल सकते हैं.
पावरट्रेन
इसके इंजन लाइनअप में भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, इसमें पहले की तरह 1.5L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन मिलता रहेगा, जो क्रमशः 160bhp और 115bhp का पॉवर जेनरेट करते हैं. ये दोनों इंजन आरडीई मानकों को पूरा करते हैं और ई20 फ्यूल के अनुरूप हैं. टर्बो पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा.
कीमत
अपडेटेड अल्कज़ार की कीमत मौजूदा मॉडल के आसपास ही होने की उम्मीद है. फिलहाल इसकी मौजूदा एक्स शोरूम कीमत 16.77 लाख रुपये से 21.23 लाख रुपये के बीच है. यह तीन ट्रिम्स - प्रेस्टीज, प्लैटिनम और सिग्नेचर में उपलब्ध है. यह 6-सीटर और 7-सीटर वर्जन के विकल्प में आती है. इस एसयूवी का मुकाबला टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर और महिंद्रा एक्सयूवी 700 जैसी कारों से होता है.