Hyundai Casper Electric SUV: हुंडई ने 2023 में कैस्पर बेस्ड एक्सटर माइक्रो एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. यह एंट्री-लेवल एसयूवी टाटा पंच और सिट्रोएन सी3 को टक्कर देती है. इसके अलावा कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी नई क्रेटा पर बेस्ड एक इलेक्ट्रिक एसयूवी भी तैयार कर रही है, जिसे इस साल के अंत तक पेश किया जा सकता है. हालांकि, कंपनी एक किफायती एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक वाहन पर भी काम कर रही है जिसे हाल ही में यूरोप में टेस्टिंग करते हुए देखा गया है.


टाटा पंच ईवी को मिलेगी टक्कर


नया इलेक्ट्रिक मॉडल दक्षिण कोरिया में बिक्री के लिए उपलब्ध हुंडई कैस्पर माइक्रो एसयूवी पर बेस्ड है. देखा गया मॉडल भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध एक्सटर के समान दिखता है. इस छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी को यूरोप में 2025 की पहली छमाही में लॉन्च किया जाना है, जबकि इसे 2024 के अंत तक पेश किया जा सकता है. लॉन्च के बाद यह टाटा पंच ईवी और सिट्रोएन ईसी3 को टक्कर देगी. नई एंट्री-लेवल एसयूवी को भारत और चुनिंदा यूरोपीय देशों सहित कई विकासशील देशों में पेश किया जाएगा.


डिजाइन


देखे गए मॉडल को पूरी तरह से कवर किया गया था, जिससे इसके बारे अभी ज्यादा जानकारी का पता नहीं चल पाया है. इसमें सामने की ओर एक एक्स्ट्रा लाइटिंग सिस्टम है, जिसे खराब मौसम की स्थिति में बेहतर विजिबिलिटी देने के लिए शामिल किया गया है. कवर के बावजूद, इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन सिस्टम के बैटरी एज और रियर टेल लाइट साफ दिखाई देती है. नई एक्सटर इलेक्ट्रिक एसयूवी K1 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जिस पर ग्रैंड आई10, एक्सटर और कैस्पर भी बेस्ड है.


कब होगी लॉन्च


नई हुंडई एक्सटर ईवी को दो बैटरी ऑप्शंस के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है. इसमें बड़ा बैटरी पैक एक बार चार्ज करने पर 400 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी. उम्मीद की जा रही है कि नई हुंडई एक्सटर बेस्ड इलेक्ट्रिक एसयूवी 2025-26 में भारतीय बाजार में आ जाएगी.


यह भी पढ़ें -


20 लाख रुपये से कम कीमत में मौजूद हैं ये शानदार 7-सीटर कारें, देखिए पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI