Hyundai Creta N Line Specification-दिग्गज कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स ने वैश्विक मार्केट में पेश करने वाली अपनी नई कार Creta N Line के रहस्य से पर्दा उठा लिया है. यह नई कार अपने वर्तमान मॉडल की तुलना में काफी शानदार और स्पोर्टी लुक वाली होगी, साथ ही आपको देखने को मिलेंगे बेहतरीन इंटीरियर फीचर्स के साथ अन्य सुविधाएं. जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि लंबे समय से Hyundai Creta N Line की टेस्टिंग हो रही थी, लेकिन अब इसके रहस्य से पर्दा उठा लिया गया है. यह कार एक्सटीरियर  और इंटीरियर डिजाइन के साथ-साथ कई मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस होगी. कॉस्मेटिक और मैकेनिकल के संबंध में आपको इसमें काफी बदलाव देखने को मिलेंगे, तो चलिए बात कर लेते हैं Creta N Line के फीचर्स के बारे में.


होंगे न्यू फीचर्स- Hyundai कंपनी की नई Creta N Line के डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें प्रीमियम SUV टुसो की तरह ही डार्क क्रोम ट्रीटमेंट वाली न्यू ग्रिल, ट्रायंगुलर शेप वाला फॉगलैंप, बिग एयर इनटेक, बड़ा आकर्षक बंपर  जैसी सुविधाएं दी है. क्रेटा एन लाइन के हेडलैंप की बात करें तो इसमें आपको डार्क क्रोम ट्रीटमेंट देखने को मिलता है. इस कार में आपको 17 इंच के एलॉय व्हील्स के साथ टेल में बेहतर बंपर फॉक्स डिफ्यूजर और ट्विन एग्जास्ट सेटअप उपलब्ध करवाया गया है. Creta N Line में i20 एन लाइन के जैसे ही जगह-जगह पर इनलाइन बैजिंग भी देखने को मिलती है.


पावरफुल इंजन के साथ शानदार फीचर्स- Hyundai Creta N Line के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर  का 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 120 बीएचपी की पावर और 175Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें आपको 7-speed डीसीपी का ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन देखने को मिलता है. बात अगर इस एसयूवी के इंटीरियर फीचर्स की करें तो टॉप मॉडल के मुकाबले क्रेटा एन लाइन में सीट पर एन लाइन बैजिंग, स्टीयरिंग व्हील पर रेड स्टिचिंग और अपहॉल्स्ट्री के साथ ही गियर नॉब जैसे इंटीरियर फीचर्स देखने को मिलते हैं. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आने वाले वर्षों में हुंडई कार कंपनी अपनी इस एन लाइन एसयूवी को भारतीय बाजार में पेश करेगी.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI