(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BMW ने भारत में उतारी 590km की हाई रेंज और जबरदस्त लुक वाली लग्जरी कार, जानें कीमत और फीचर्स
BMW का दावा है कि i4 Electric Sedan भारत में अपनी तरह की पहली EV होगी, जो स्टाइल, रेंज, बैटरी और अन्य फीचर्स के मामले में काफी एडवांस है.
i4 Electric Sedan In India: इलेक्ट्रिक कारों में प्रीमियम और क्लासी लुक के साथ भारत में कई ऑप्शन मौजूद हैं उसी में शामिल होने के लिए एक और कार अपनी रेंज और सुपर स्टाइलिश होने का दावा कर रही है. भारत में लग्जरी कारों (luxury cars) की बात करें तो एक और नई इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) उतरी है और इस बार यह जर्मन लग्जरी कार मेकर बीएमडब्ल्यू (BMW) की है. ब्रांड ने iX और Mini Electric के बाद भारत में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है. BMW कार i4 Electric Sedan है और यह भारत में अपनी तरह की पहली कार है. यहां जो चीज सबसे ज्यादा नोटिश करने लायक है वह ये है कि कार की रेंज 590km है जो i4 अपने जबरदस्त 83.9 kWh बैटरी पैक के साथ एक बार चार्ज करने पर देती है.
स्टाइल में शानदार है i4 Electric Sedan
जाहिर है ये कार i4 3 Series पर बेस्ड है, लेकिन इसमें स्पोर्टियर डिजाइन और कूप जैसा स्टाइल मिलता है, जो स्टैंडर्ड 3 सीरीज की तुलना में इसे और अधिक अलग बनाता है. दिखने में ये कार काफी अट्रैक्टिव और जानदार लगती है. i4 Electric Sedan को एक्सक्लूसिव स्टाइल दी गई है जो इसे बीएमडब्ल्यू रेंज के भीतर एक 'i' प्रोडक्ट या EV के रूप में मार्क करता है. इसमें आपको सामने की तरफ फ्लश डोर हैंडल और स्पेशल ब्लू कलर के टोन देखने को मिल सकता है.
स्पेशल व्हील बढ़ाते हैं रेंज:
नए एयरो स्पेशल व्हील (Aero Special Wheel) होने के कारण पहिए भी अलग हैं जो रेंज में सुधार करते हैं. इंटीरियर में लेटेस्ट आईड्राइव इंफोटेनमेंट सिस्टम (idrive Infotainment System) है जबकि नया 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 14.9 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है. अन्य लक्ज़री फीचर्स में सनरूफ, थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, 17-स्पीकर हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम और बहुत कुछ शामिल हैं. i4 इलेक्ट्रिक सेडान में एक रियर एक्सल मोटर है जो 340hp और 430Nm बनाती है और टॉप स्पीड 190km/h तक सीमित है.
30 मिनट में होती है 80% तक चार्ज:
यह i4 eDrive 40 है जिसमें 590km की जबरदस्त रेंज का दावा किया गया है और आपको बता दें ये EVs में अभी तक सबसे अधिक रेंज है और एक तेज DC चार्जर इसे केवल 31 मिनट में 10-80% तक चार्ज कर सकता है. कार स्टैंडर्ड के रूप में 11kW चार्जर के साथ आएगी.
i4 Electric Sedan की कीमत कितनी होगी?
i4 इलेक्ट्रिक सेडान (i4 Electric Sedan) की कीमत 69.90 लाख रुपये है और यह इसे बहुत कॉम्पेटिटर भी बनाता है क्योंकि ये EV अभी तक कि सबसे एफिशिएंट कार है और खासबात ये है कि यह अन्य लक्ज़री EV की तुलना में बहुत अधिक किफायती मानी जा रही है.
यह भी पढ़ें-