VIP Number For Private Vehicle: महाराष्ट्र की पुणे ट्रैफिक पुलिस ने ट्रेनी आईएएस ऑफिसर पूजा खेडकर की ऑडी को जब्त कर लिया है. ऐसा बताया जा रहा है कि पूजा खेडकर ने अपनी प्राइवेट गाड़ी पर नीली बत्ती लगा रखी थी. साथ ही पूजा ने अपनी गाड़ी के लिए वीआईपी नंबर भी ले रखा था. इसके साथ ही बिना इजाजत पूजा ने अपने निजी वाहन पर महाराष्ट्र सरकार भी लिखवाया हुआ था 


पुणे पुलिस की ओर से पूजा खेडकर को कार के दस्तावेजों के साथ पेश होने का नोटिस भेजा गया. लेकिन पूजा के उपस्थित न होने पर पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की गई. इस कानूनी कार्रवाई के चलते पूजा ने अपनी ऑडी के लिए 24,600 रुपये का जुर्माना भरा है.


प्राइवेट वाहन के लिए VIP नंबर?


अब इसी के साथ एक सवाल ये खड़ा होता है कि क्या प्राइवेट वाहन के लिए VIP नंबर लिया जा सकता है. जिसका जवाब है-हां. निजी वाहनों के लिए VIP नंबर लेने का एक प्रोसेस होता है. चलिए जानते हैं कि कोई व्यक्ति अपनी प्राइवेट गाड़ी के कैसे VIP नंबर ले सकता है.


VIP नंबर लेने का तरीका


अगर आप भी अपने निजी वाहन पर VIP नंबर देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सड़क परिवहन मंत्रालय आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इस वेबसाइट पर पब्लिक यूजर के तौर पर रजिस्ट्रेशन करें. इसके बाद साइट पर दिए गए नंबर में से अपनी गाड़ी के लिए नंबर का चयन करें और उसे रिजर्व कर दें.



  • इन VIP नंबर्स को कई अलग-अलग कैटेगरी में रखा जाता है और इन नंबरों की कीमत भी अलग-अलग होती है.

  • इसमें Super Elite कैटेगरी आती है, जिसमें 0001 नंबर आता है.

  • सिंगल डिजिट कैटेगरी के नंबर जैसे 0003, 0006 या 0008 इस तरह के नंबर इस कैटेगरी के तहत आते हैं.

  • सेमी-फैंसी कैटेगरी के नंबर जैसे 0100, 0666, 4444, 8000 इस लिस्ट के तहत आते हैं.


नीलामी से खरीदें VIP नंबर


VIP नंबर को रिजर्व करने के बाद आपको अपने मनपसंद नंबर के लिए तय राशि जमा करनी होगी. इस VIP नंबर के कई दावेदार हो सकते हैं. इसके लिए नंबर की नीलामी की जाती है. नीलामी में जीत हासिल करने के बाद ही ये नंबर आपकी गाड़ी के लिए रजिस्टर कर दिया जाता है. इसके बाद आप अपने निजी वाहन पर अपने पसंदीदा नंबर को लगवा सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Electric Scooter Discount Offer: इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का सुनहरा मौका, 20 हजार रुपये की होगी बचत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI