Ideas of India 2023: "एक ट्रेवल वेबसाइट के तौर पर शुरुआत करने वाली ओला आज देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी बन चुकी है. कंपनी जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक बाइक और कार लाने की भी तैयारी कर रही है. इसके अलावा कंपनी का फोकस ईवी व्हीकल की कीमतों को कम करने पर भी है, जिसके लिए ओला इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए खुद लिथियम बैटरी का निर्माण करेगी" इसकी जानकारी ओला के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने एबीपी न्यूज के आइडियाज ऑफ इंडिया 2023 कार्यक्रम में दी.
जल्द आएगी ओला की इलेक्ट्रिक बाइक और कार
ओला के आने वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है. जो ओला स्कूटर की ही तरह शानदार और बाकी इलेक्ट्रिक कारों से अलग होगी.
ओला खुद बनाएगी बैटरी
आने वाले समय में ओला अपने सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए खुद लिथियम बैटरी बनाएगी, जिससे इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत में कमी आएगी और रेंज बेहतर होगी. इसलिए कंपनी के लिए अगले 10-20 साल काफी अहम होंगे.
पेट्रोल पंप की तरह चार्जिंग स्टेशन की जरुरत नहीं
इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए चार्जिंग इंफ़्रास्ट्रक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा- कि इसमें और सुधार करने की जरुरत है लेकिन चार्जिंग स्टेशन को पेट्रोल पंप जितनी संख्या में स्थापित करने की जरुरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि इसे घर में भी चार्ज किया जा सकता है. ओला स्कूटर यूज करने वाले 95 प्रतिशत लोग अपना स्कूटर घर पर ही चार्ज करते हैं.
इलेक्ट्रिक सेगमेंट को सरकार का साथ
एक सवाल का जवाब देते हुए भाविश ने बताया, अन्य देशों की तुलना में भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माण के प्रति सरकार का रुख काफी सकारात्मक है. जिससे इस सेगमेंट बढ़ोत्तरी होगी. जिसका सीधा असर देश की अर्थव्यवस्था और पर्यावरण दोनों पर देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स की हुई बिक्री, बन गया रिकॉर्ड
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI