Ideas of India Summit 2023: मारुति सुजुकी ने भारत में अपने 40 साल पूरे कर लिए हैं. एबीपी न्यूज के आइडियाज ऑफ इंडिया 2023 कार्यक्रम के दौरान कंपनी के मार्केटिंग हेड शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि, "मारुति सुजुकी ने इन 40 सालों के दौरान देश में 25 करोड़ से ज्यादा कारों की बिक्री की है. कंपनी हर दिन 4,000 से ज्यादा वाहनों का निर्माण करती है और कंपनी का देश की अर्थव्यवथा में बहुत बड़ा योगदान रहा है. 40 साल पहले भारत में प्रति हजार व्यक्ति पर केवल 2.4 कारें थीं, लेकिन अब यह आंकड़ा 30 पर पहुंच गया है, जबकि कई विकसित देशों में यह आंकड़ा 700 कारों से अधिक है. इसलिए भारत अभी कारों के लिए बहुत बड़ा बाजार है. साल 2022 में भारत, दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कार उत्पादक बन गया है. हमने जापान को पीछे छोड़ा है, जो कि चौथे स्थान पर है. देशभर में हमारे 3500 से ज्यादा शोरूम और 4000 से ज्यादा वर्कशॉप हैं. मारुति ने भारत के 6.5 लाख गांवों में से 4.5 लाख गांवों तक अपनी पहुंच बनाई है."
बढ़ रहा है कारोबार
मारुति, सुजुकी के पूरे बिजनेस की 60% से अधिक के बराबर का कारोबार करती है. जो कि भारत के लिहाज से बहुत गर्व करने वाली बात है. जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था को काफी योगदान मिला है. भारत में युवाओं को संख्या जापान के मुकाबले बहुत अधिक है, जिस कारण यहां आने वाले समय में कारों की खपत बढ़ने वाली है. अभी कंपनी 2030 तक 6 मिलियन कारें हर साल बेचने के लक्ष्य को लेकर चल रही है, जबकि अभी यह आंकड़ा 3.8 मिलियन है.
बाहरी देशों में भी बिक रही है मारुति की कारें
उन्होंने कहा कि, मारुति पिछले कई सालों से भारत की सबसे बड़ी कार निर्यातक कंपनी रही है और इस वित्त वर्ष में भी हम 2.5 लाख से ज्यादा वाहनों का निर्यात कर रहे हैं. 40 साल पहले भारत में कोई वाहन कंपोनेंट्स का निर्माण नहीं होता था, लेकिन अब हम भारत के साथ साथ दुनिया भर के कई देशों को ऑटो पार्ट्स की आपूर्ति कर रहे हैं, जो हमारे ग्रोथ को दर्शाता है, इससे देश में रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं.
सस्ते होगें इलेक्ट्रिक वाहन
इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में उन्होंने बोलते हुए कहा कि फिलहाल देश में EV के दाम बहुत अधिक हैं, और इसका सबसे बड़ा कारण उनकी बैटरी का बहुत अधिक महंगा होना है. मारुति सुजुकी देश में इलेक्ट्रिक वाहन कंपोनेंट के निर्माण के लिए बड़ा निवेश कर रही है, जिससे इनकी कीमतों में कमी आएगी. कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को साल 2024-25 में लॉन्च करने वाली है, जबकि साल 2025 तक कंपनी देश में 6 EVs को लॉन्च करेगी.
यह भी पढ़ें :- अपने EV कारोबार में हिस्सेदारी के बदले 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर जुटाएगी टाटा मोटर्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI