हममें से कई लोगों का सपना होता है सनरूफ वाली कार खरीदने का. लॉन्ग ड्राइव पर जाते समय सनरूफ खोलकर मौसम का आनंद लेने की बात ही कुछ और है. पहले ये सपना पूरा करना थोड़ा महंगा था लेकिन अब कई कंपनियां 12 से 15 लाख की कारों में सनरूफ दे रही हैं. अगर आप भी सनरूफ कार लेना चाहते हैं और आपका बजट 10 से 15 लाख के बीच है तो हम आपके लिए कुछ ऑप्शन लेकर आए हैं जो आपकी पसंद बन सकते हैं.


Tata Nexon XM(S)
टाटा मोटर्स की पॉपुलर क्रॉस-ओवर नेक्सन का नया XM(S) वेरिएंट लॉन्च कर दिया गया है. कीमत के हिसाब से यह इलेक्ट्रिक सनरूफ से लैस नेक्सन लाइनअप का सबसे किफायती मॉडल माना जा रहा है. XM(S) पेट्रोल-मैनुअल की कीमत 8.36 लाख रुपए, पेट्रोल-ऑटोमैटिक की कीमत 8.96 लाख रुपये तय की गई है. वहीं डीजल-मैनुअल की कीमत 9.70 लाख रुपये और डीजल-ऑटोमैटिक की कीमत 10.30 लाख रुपये तक है.


Honda WR-V
होंडा की स्पोर्टी क्रॉस-ओवर WR-V में भी सनरूफ दिया गया है. ये कार दो वेरिएंट SV और VX में अवेलेबल है और दोनों में ही पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन दिए गए हैं हालांकि सनरूफ के लिए आपको VX ट्रिम खरीदना होगा, जिसके पेट्रोल-मैनुअल की कीमत 9.69 लाख रुपए है और डीजल वेरिएंट की 10.99 लाख रुपये हैं.


Ford EcoSports
इस लिस्ट में फोर्ड की पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ईकोस्पोर्ट का नाम भी शामिल है. इसके कुल छह वेरिएंट एम्बिएंट, ट्रेंड, थंडर, टाइटेनियम, टाइटेनियम प्लस और S है, लेकिन सनरूफ टाइटेनियम प्लस, थंडर या S वेरिएंट में दिया गया है. S ट्रिम के पेट्रोल-मैनुअल की कीमत 11.21 लाख रुपये है वहीं डीजल-मैनुअल की कीमत 11.71 लाख रुपये तक है.


Hyundai Venue
अगर आप सनरूफ वाली कार चाहते हैं तो आप हुंडई की इस पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी चुन सकते हैं. यह कुल चार (E, S, S+, SX) वेरिएंट में अवेलेबल है, इस कार के SX वेरिएंट में आपको सनरूफ मिलेगा. इसके SX वैरिएंट के 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन की शुरुआती कीमत 9.84 लाख रुपये है.


Mahindra XUV300
इस लिस्ट में महिंद्रा सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. इस कार के चार वेरिएंट W4, W6, W8 और W8(O) हैं, लेकिन सनरूफ के लिए आपको इसका टॉप W8(O) वेरिएंट खरीदना पड़ेगा. इसकी शुरुआती कीमत 9.90 लाख रुपये है, जो इंजन और ट्रांसमिशन के अनुसार 12.30 लाख रुपए तक जाती है.


ये भी पढ़ें


Mahindra की इन कारों पर मिल रहे 3 लाख तक के बेनिफिट्स, Tata भी दे रही फायदा

Bike News: Bajaj Dominar 250 के दाम इतने रुपये बढ़े, इस बाइक से है टक्कर

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI