कार ड्राइविंग ज्यादा मुश्किल काम नहीं है लेकिन जो लोग कार चलाना नहीं जानते हैं उन्हें ये काफी कठिन लगता है. कार ड्राइव करते समय क्लच की बहुत अहम भूमिका होती है और इसके बारे में हर उस व्यक्ति को जानना जरूरी है जो पहली बार कार चला रहा है. आज हम आपको क्लच के पांच जरूरी टिप्स बता रहें, जिसमें आप ये जान सकते हैं कि गाड़ी चलाते वक्त क्लच को कैसे कंट्रोल और यूज कर सकते हैं.
गाड़ी को आगे बढ़ाते समय क्लच को ऐसे करें कंट्रोल
जब भी हम गाड़ी को आगे बढ़ाते हैं तो अक्सर गाड़ी या तो बंद हो जाती है या फिर झटके से आगे की ओर बढ़ती है. हमेशा गाड़ी को पहले गियर में आगे बढ़ाते वक्त क्लच को पूरा प्रेस करें और धीरे-धीरें छोड़ें. क्लच कंट्रोल की पहली स्टेज यही है.
कहां-कहां काम आता है क्लच
जब भी आप गियर डालें तो आपको क्लच प्रेस करना होगा. ध्यान रहे कि हमेशा क्लच को पूरा प्रेस करें. अगर आप क्लच को आधा प्रेस करते हैं तो ये क्लच प्लेट्स के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.
ट्रैफिक में क्लच को ऐसे करें यूज
ट्रैफिक के दौरान क्लच को बहुत ही एहतियात के साथ यूज किया जाता है, क्योंकि ट्रैफिक में गाड़ी को बार-बार रोकना पड़ता है इसलिए इसका इस्तेमाल बड़े ही ध्यान से करना होता है. जब भी गाड़ी ट्रैफिक में हो तो क्लच को हल्का सा प्रेस करके रखें. अगर आप क्लच को पूरा छोड़ देंगे तो गाड़ी बंद हो जाएगी.
ट्रैफिक में बिना क्लच का यूज किए कैसे चलाएं कार
जब आप की कार ट्रैफिक में लगातार चल रही है तो आप बिना क्लच का यूज किए बिना भी कार चला सकते हैं, क्योंकि ऐसे समय में गाड़ी एक मिनिमम स्पीड पर चलती है. इस समय आपको एक्सीलेटर और क्लच की जरूरत नहीं पड़ेगी.
बिना वजह न दबाएं क्लच
आखिरी और सबसे जरूरी बात ये है कि अगर आपको जरूरत नहीं है तो गैरजरूरी क्लच का इस्तेमाल न करें. ज्यादा स्पीड में गाड़ी चलाने से भी बचें. इससे न तो आपको बार-बार ब्रेक लगाने की जरूरत होगी न ही क्लच प्रेस करके गियर बदलने की.
ये भी पढ़ें
Car Driving Tips: कार को रिवर्स लेने में आती है दिक्कत तो इन टिप्स में जानिए आसान तरीका
क्या हैं ABS और EBD सेफ्टी फीचर्स? जानिए ये कार में कैसे करते हैं काम और क्या हैं इनके फायदे
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI