पहली बार कार खरीदने जा रहे हैं? कार और कंपनी चुनते वक्त इन बातों का रखें खास ख्याल
अगर आप अपनी पहली नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं और आपको कार के मॉडल और कंपनी को लेकर कंफ्यूजन है तो इस आर्टिकल में बताई गई बातों का खास ख्याल रखें. आप एक सही कार चुन पाएंगे.
हर आदमी का सपना होता है कि उसके पास एक अच्छी कार हो, जिसमें वो आसानी से अपने परिवार के साथ कहीं भी जा सके. ऐसे में अपनी मेहनत की कमाई को जोड़कर आम आदमी कार खरीदता है. अगर पहली बार कार खरीद रहे हैं तो आपको काफी सोच समझकर ये डिसाइड करना चाहिए कि किस कंपनी की कौन सी कार आपके लिए बेहतर होगी. नई कार खरीदने में कभी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. आपको कार और उसकी मेंटिनेंस से जुड़े सवाल भी अपने दिमाग में रखने चाहिए. इसके अलावा आपको हम ऐसी 5 खास बातें बता रहें हैं जिन्हें आपको कार खरीदने से पहले अपने ज़हन में रखना चाहिए.
1- कार कंपनी कैसे चुनें अगर आप पहली बार कार खरीद रहे हैं तो आपके लिए सबसे जरूरी है सही कार कंपनी का चुनाव करना. आम आदमी के लिए कार ऐसी चीज है जो बहुत जल्दी नहीं बदली जा सकती. इसलिए किस कंपनी की कौन सी कार अच्छी है ये सबसे पहले जान लें. भारतीय बाजार में मारुति सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है. दूसरे नंबर पर हुंडई फिर टाटा का नाम आता है. लेकिन ये बिल्कुल नहीं है कि दूसरी कंपनियों के मॉडल्स बेकार हैं. हालांकि खरीदारों की सोच होती है कि जिस कंपनी की कार सबसे ज्यादा बिक रही है वो कंपनी अच्छी है. आप चाहें तो ड्राइविंग टेस्ट कर लें.
2- कार खरीदने का मकसद क्या है कार खरीदने से पहले इस बात को जान लें कि आपका कार खरीदने का मकसद क्या है? मार्केट में अलग अलग जरूरत के हिसाब से हैचबैक, सेडान, एमपीवी, मिड एसयूवी और एसयूवी सेगमेंट की कार आती है. इसलिए आप अपनी जरूरत को ध्यान में रखें. अगर आपकी फैमिली में 5 लोग हैं तब हैचबैक सही ऑप्शन है. अगर 5 से ज्यादा लोग हैं तब एमपीवी या 7 सीटर कार खरीदना आपके लिए सही होगा. ज्यादा सामान लाने ले जाने के लिए सेडान और खराब रास्तों पर चलाने के लिए एसयूवा कार अच्छी रहेगी.
3- कार का बजट और मॉडल अब आपको कार का बजट और मॉडल तय करना है. अगर आप 5 सीटर कार खरीद रहे हैं तो आपको ऑल्टो, एस-प्रेसो, सेलेरियो, वैगनआर, स्विफ्ट, इग्निस, बलेनो, एस-क्रॉस जैसे कई ऑप्शन मिलेंगे. सभी कार 5 सीटर हैं, लेकिन कीमत में काफी अंतर है. इसलिए बजट तय करके ही कार चुनें. इसके अलावा कंपनियों की ओर से लगाए जाने वाले हिडन चार्जेज के बारे में भी जरूर जान लें.
4- कार का माइलेज और मेंटेनेंस कार खरीदने से पहले माइलेज और मेंटेनेंस के बारे में भी जान लें. पेट्रोल कार की तुलना में डीजल और CNG का माइलेज ज्यादा होता है. हालांकि, अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कम ही अंतर है, ऐसे में डीजल कार का मेंटेनेंस खर्च पेट्रोल की तुलना में ज्यादा होता है. वहीं CNG कार आपको ज्यादा माइलेज देती हैं, लेकिन बूट स्पेस CNG किट की वजह से खत्म हो जाएगा. इसके साथ ही सालाना खर्च यानि मेंटेनेंस के बारे में भी जान लें.
5- इंश्योरेंस और दूसरे पेपर कार खरीदते वक्त इंश्योरेंस सबसे जरूरी होता है. लगभग सभी कंपनियां कार इंश्योरेंस अपने डीलर से करके देती हैं. अगर आपको बाहर से कम कीमत में इंश्योरेंस मिल रहा है तो आप बाहर से ही इंश्योरेंस लें. इसके अलावा कार की दूसरी एक्सेसरीज और पार्ट्स जैसे टायर, स्टीरियो, बैटरी से जुड़ी गारंटी या वारंटी के पेपर भी जरूर लें.