(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पहली बार कार खरीद रहे हैं, तो ये 5 सेफ्टी फीचर चेक करना न भूलें
पहली बार कार खरीदते वक्त आपको सेफ्टी फीचर्स पर भी गौर करना चाहिए. कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडो और एयरबैग जरूर होने चाहिए. जिससे आप और आपका परिवार ट्रैवलिंग में सुरक्षित रहें.
नए साल को यादगार बनाने का सबका अपना अलग तरीका होता है. कुछ लोग घूमने फिरने जाते हैं तो कुछ लोग घर में नया सामान खरीदते हैं. ऐसे में अगर आप नए साल पर अपनी पहली कार खरीदकर इसे यादगार बनाना चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका है. हालांकि कई बार नई कार खरीदने का उत्साह इतना ज्यादा होता है कि हम कई खास फीचर्स को नज़रअंदाज कर देते हैं. लेकिन समय के साथ इनकी कमी और अहमियत हमें पता चलती है. आज हम आपको कार के ऐसे 6 बेहद अहम फीचर्स के बारे में बता रहे हैं जो आपकी सेफ्टी और नई कार के लिए बेहद जरूरी हैं. आइये जानते हैं.
1- सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम- कार की सेफ्टी, चोरी होने से बचाने के लिए ये बेहद काम का फीचर है. सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम से आपकी कार चोरी होने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है. ड्राइविंग के दौरान इससे चारों दरवाजों भी लॉक हो जाते हैं. अगर आप बच्चों के साथ ट्रैवल करते हैं तो आपकी कार में ये सेफ्टी फीचर जरूर होना चाहिए. सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम से पार्किंग में खड़ी कार को ढूंढने में भी आसानी होती है.
2- एयरबैग और एबीएस- कार के सेफ्टी फीचर्स में सबसे अहम है एबीएस यानि एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम. तेज स्पीड में इमरजेंसी ब्रेकिंग के दौरान इससे कार आपके कंट्रोल में रहती है. इससे एक्सीडेंट होने की संभावना कम हो जाती हैं. इसके अलावा कार में सेफ्टी के लिए एयरबैग भी जरूरी हैं. एक्सीडेंट के वक्त एयरबैग ड्राइवर और पैसेंजर को चोट से बचाते हैं.
3- रियर पार्किंग सेंसर/कैमरा और सेंसर्स- कार खरीदते वक्त रियर पार्किंग सेंसर या कैमरा चैक करना न भूलें. अगर आपने अभी कार चलाना सीखी है तो ये आपके लिए काफी जरूरी फीचर है. इससे कार पार्क करते वक्त कार के पीछे की स्थिति नज़र आती है. अगर कोई चीज कार के पास आ जाती है तो यह वार्निंग देकर आपको सतर्क कर देता है. रियर पार्किंग सेंसर/कैमरा की मदद से आप आसानी से कहीं भी कार पार्क कर सकते हैं.
4- पावर विंडो- सेफ्टी के हिसाब से पावर विंडो भी बेहद खास फीचर है. आजकल ज्यादातर गाड़ियों में आपको आगे की सीट पर पावर विंडो का ऑप्शन मिल जाएगा, लेकिन कोशिश करें कि कार की आगे और पीछे दोनों विंडो पर ये फीचर हो. सुरक्षा और आराम दोनों के लिए यह फीचर बेहद खास है. आप चाहें तो बाहर से भी पावर विंडो लगवा सकते हैं.
5- एडजस्टेबल ओआरवीएम- कार में बाहर की ओर लगे शीशों को आउटसाइड रियर व्यू मिरर यानि ओआरवीएम कहते हैं. इसे विंग मिरर भी कहा जाता है. आजकल स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर लगभग सभी कार में ये मौजूद रहता है. लेकिन कई कंपनियां के बेस वेरिएंट में सिर्फ ड्राइवर साइड में ही एडजस्टेबल विंग मिरर दे रही हैं. कार खरीदते वक्त चेक करें कि दोनों तरफ विंग मिरर लगे हों.