गर्मी के मौसम में सीएनजी वाहन के रखरखाव को लेकर कुछ विशेष बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए. इस समय देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. कई लोगों के जेहन में यह सवाल रहता है कि क्या ऐसी रिकॉर्ड तोड़ गर्मी में कार में सीएनजी सिलेंडर रखना सुरक्षित है. आज हम आपको बताएंगे गर्मी में सीएनजी कार का रखरखाव कैसे करना है.


सिलेंडर को रिफिल क्षमता से कम भरवाएं
कार में लगे सिलेंडर की अधिकतम सीमा तक सीएनजी नहीं भरवानी चाहिए. गर्मी के माहौल में थर्मल विस्तार के कारण ऐसी सलाह दी जाती है. आपके सिलेंडर की रिफिल क्षमता जितनी है उससे कम भरवाएं. जैसे अगर रिफिल क्षमता 8 लीटर हैं तो सात लीटर तक ही भरवाएं. कार में सीएनजी खत्म होने की चिंता न  करें क्योंकि आपके पास पेट्रोल पर स्विच करने का ऑप्शन होता है.  


सिलेंडर की एक्सपायरी डेट
सीएनजी सिलेंडर एक्सपायरी डेट चेक करना बहुत जरूरी है.  एक सिलेंडर की उम्र आमतौर पर लगभग 15 साल होती है. हालांकि यह कार के चलने की संभावना से ज्यादा है लेकिन फिर भी आपको सिलेंडर की एक्सपायरी डेट चेक करनी चाहिए.


छाया में पार्क करें
जहां तक संभव हो सके सीएनजी वाहन को छाया में पार्क करना चाहिए. तेज धूप कार के केबिन का तापमान और भी अधिक बढ़ा सकती है. अगर दिन में अधिकांश समय कार खड़ी करनी है तो उसे किसी छाया वाली जगह में पार्क करे.


हाइड्रो-टेस्टिंग
सीएनजी सिलेंडर को हर तीन साल में हाइड्रो-टेस्टिंग करानी होती है. इससे यह सुनिश्चित होता है कि कहीं सिलेंडर में कोई रिसाव नहीं है या सिलेंडर को कोई नुकसान तो नहीं पहुंचा है और सिलेंडर को अब भी इस्तेमाल रख सकते हैं या नहीं.  गर्मियों में अधिक तापमान को देखते हुए यह काफी महत्वपूर्ण हो सकता है. 


सीएनजी किट
सीएनजी किट अगर किसी स्थानीय मैकेनिक से लगवाई है तो इसकी प्रामाणिकता और सर्टिफिकेशन के लिए इसकी जांच जरूर कराएं. यह सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है कि किट सर्टिफाइड है और इसे लगाने वाला मैकेनिक सक्षम अधिकारियों के साथ रजिस्टर्ड है.


यह भी पढ़ें:


Hero Price Hike: आज से 3 हजार रुपये तक महंगे होंगे हीरो के टू- व्हीलर्स, मारुति की कारों के भी बढ़ेंगे दाम


Driving License: अगर आप भी बनवाने जा रहे हैं DL तो जानें आज से क्या हैं नए नियम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI