कार में लाउड म्यूजिक सुनने के हैं शौकीन तो लगवाएं Pioneer के ये Subwoofer, Sony से है टक्कर
अगर आप अपनी में कार सबवूफर लगवाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Pioneer के सबवूफर TS-WX3000T लगवा सकते हैं. आइए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में सबकुछ.
![कार में लाउड म्यूजिक सुनने के हैं शौकीन तो लगवाएं Pioneer के ये Subwoofer, Sony से है टक्कर If you are fond of listening to loud music in the car, get Pioneer Tube Subwoofer कार में लाउड म्यूजिक सुनने के हैं शौकीन तो लगवाएं Pioneer के ये Subwoofer, Sony से है टक्कर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/25042317/POINEER.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कार इंफोटेनमेंट सेगमेंट की बड़ी कंपनी Pioneer इंडिया ने भारत में अपना नया सबवूफर TS-WX3000T हाल ही में लॉन्च किया है. यह बास रिफ्लेक्स ट्यूब सबवूफर कार में लगे म्यूजिक सिस्टम के साथ लगाया जाता है जिससे म्यूजिक में हैवी बास मिलता है. म्यूजिक की साउंड क्वालिटी भी काफी बेहतर और पावरफुल करता है.
फीचर्स Pioneer ने नए रिफ्लेक्स ट्यूब सबवूफर को इस तरह से डिजाइन किया है ताकि यह आसानी से आपकी कार में फिट हो सके. जो लोग कार में म्यूजिक का आनंद उठाना चाहते हैं उनके लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. फीचर्स की बात करें तो Pioneer का नया TS-WX3000T ट्यूब सबवूफर 1600W मैक्सिमम पावर और 500W नोमिनल पावर आउटपुट के साथ आता है.
कीमत इसके कैबिनेट की कुल लम्बाई 700mm है जबकि कैबिनेट का कुल वॉल्यूम 50.9 लीटर का है. यह 88dB Sensitivity और 20 – 2.5 kHz Frequency response के आता है. कंपनी का दावा है कि ट्यूब बास रिफ्लेक्स सिस्टम की मदद से हैवी बॉस मिलता है. कंपनी ने सब-वूफर की कीमत 9990 रुपये रखी है.
इसलिए लगवाए जाते हैं सबवूफर जो लोग म्यूजिक के दीवाने हैं और जिन्हें हाई क्वालिटी म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं उन्हें इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एक सबवूफर लगाना चाहिये. इससे बास बढ़ जाता है और साउंड काफी बेहतरीन मिलता है. सबवूफर का के पीछे या सीट के नीचे भी रखे जा सकते हैं.
Sony से होगा मुकाबला कार इंफोटेनमेंट सेगमेंट Pioneer अपनी हाई क्वालिटी प्रोडक्ट्स के लिए जानी जाती है. Pioneer ने नए रिफ्लेक्स ट्यूब सबवूफर का मुकाबला Sony के XS-GTX122LT बॉक्स सब फर से होगा. इसका साउंड आउटपुट 1350 W का है. कंपनी का दावा है कि इसमें हैवी बास मिलता है. इस यूनिट का वजन 11.11 किलोग्राम है. इसका सराउंड मटेरियल रबर का है. यह कीमत में भले ही कम हो लेकिन साउंड आउटपुट के मामले में भी यह Pioneer के नए TS-WX3000T ट्यूब सबवूफर की तुलना में भी हल्का नज़र आता है. ऐसे में Pioneer यह मॉडल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. वैसे Sony भी कार इंफोटेनमेंट सेगमेंट में बड़ा नाम है.
ये भी पढ़ें
दिवाली पर ड्राइव करके घर जाने का प्लान है? तो अपनी कार में रखें ये जरूर टूल्स कार पर लगा FASTag डैमेज हो जाए तो क्या करें? जानिए नया फास्टैग पाने का तरीका![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)