Car Driving Tips: उत्तर भारत में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. अक्सर लोग ऐसे मौसम में किसी हिल स्टेशन का रुख कर लेते हैं. हिल स्टेशन पर सफर के दौरान कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए नहीं तो आपको ड्राइविंग करते वक्त काफी मुश्क्लि का सामना करना पड़ सकता है. जानते हैं पहाड़ों पर ड्राइविंग करते वक्त किन बातों पर ध्यान देना चाहिए.


कार को फिट रखें



  • अगर आप हिल स्टेशन पर जा रहे हैं तो आपकी कार पूरी तरह से फीट होनी चाहिए.

  • गाड़ी की सर्विसिंग करवाएं. कार की हर चीज का ध्यान रखें जैसे- इंजन ऑयल, ब्रेक ऑयल और कार के एयर फिल्टर.

  • गाड़ी के टायर्स में प्रेशर की जांच जरूर करवा लें.

  • स्पेयर व्हील या स्टेपिनी को सही करवा कर रख लें.

  • गाड़ी में कहीं से कोई आवाज़ नहीं आनी चाहिए.

  • हिल स्टेशंस पर गाड़ी को ऑफ रोडिंग करनी पड़ सकती है. यदि कार का कोई पार्ट ढीला हुआ तो धक्कों की वजह से टूट सकता है.


ब्रेक और गियर का इस्तेमाल



  • पहाड़ों पर कार चलाने के लिए अलग से ट्रेनिंग जरूरी नहीं फिर भी कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

  • पहाड़ी इलाकों के रास्ते खड़े, ढलान और खतरनाक मोड़ो से भरे होते है.

  • खड़ी ढलान पर चढ़ते या नीचे उतरते समय ब्रेक का उपयोग कम करना चाहिए और दूसरे या तीसरे गियर का इस्तेमाल करना चाहिए.

  • ढलान से उतरते वक्त एक दम से ब्रेक न लगाएं ऐसा करने से पीछे वाली गाड़ी आपकी कार को टक्कर मार सकती है.


मौसम



  • पहाड़ों पर सफर के दौरान मौसम का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

  • जहां भी जाएं पहले वहां के मौसम के बारे में सारी जानकारी हासिल कर लें.

  • यह पता करें की पहाड़ों पर बारिश तो नहीं हो रही है या आंधी तूफान आने की कोई संभावना तो नहीं है.

  • पहाड़ों पर मौसम कभी भी बदल सकता है, ऐसे में अक्सर वाहन रास्ते में फंस जाते हैं.


यह भी पढ़ें:


Audi New SUV Launch: ऑडी ने नई इलेक्ट्रिक एसयूवी e-tron और e-tron Sportback भारत में की लॉन्च, हैरान कर देगी कीमत


आज से इन तीन शहरों में भी चलेगा Bajaj Chetak Electric स्कूटर का जादू, शुरू हो रही बुकिंग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI