भारत में होली-दिवाली यानि त्योहार के मौके पर लोग घरों में नई चीजें खरीदते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस होली पर नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको बढ़ती महंगाई के बीच सस्ती सीएनजी कार खरीदने का ऑप्शन दे रहे हैं. आसमान छूते पेट्रोल- डीजल के दामें के बीच कार चलाना काफी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में सीएनजी कार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं. हालांकि सीएनजी कार थोड़ी महंगी होती हैं लेकिन रनिंग में ये कार कम कीमत पर आपको शानदार माइलेज देती हैं. खासतौर से दिल्ली एनसीआर जैसे शहरों में लोग बढ़ते प्रदूषण के बीत सीएनजी कार खरीदना फायदे का सौदा है. आज हम आपको सीएनजी फिटेड कारों के बारे में बता रहे हैं जानते हैं क्या हैं बेस्ट ऑप्शन.
हुंडई की CNG फिटेड कार- अगर आप हुंडई की कार खरीदना चाहते हैं तो आपको सीएनजी कारों में कई ऑप्शन मिल जाएंगे. आप हुंडई की हैचबैक कार ग्रांड आई 10 निओज खरीद सकते हैं. इसमें आपको सीएनजी वर्जन मिल जाएगा. आपको ये कार करीब 20किमी का माइलेज देगी. ग्रांड आई 10 निओज में आपको काफी लेटेस्ट फीचर्स मिल जाएंगे. इसकी कीमत करीब 6.65 लाख रुपये से शुरु होती है. इसके अलावा हुंडई की सेडान कार में सीएनजी हुंडई ऑरा कार भी शामिल है. ये कार आपको करीब 7.30 लाख रुपये में पड़ेगी. वहीं माइलेज की बात करें तो ये कार करीब 28किमी तक का माइलेज देती है.
मारुति सुज़ुकी की CNG फिटेड कार- मारुति की कई कार ऐसी हैं जिनमें आपको कंपनी फिटेड सीएनजी किट मिलती है. इनमें मारुति सुज़ुकी अल्टो सबसे सस्ता ऑप्शन है. इस कार की कीमत 4.36 लाख रुपये के आसपास है. सीएनजी कारों में ऑल्टो सबसे ज्यादा माइलेज देती है. इससे करीब 32किमी से ज्यादा का माइलेज मिलता है. वहीं मारुति की दूसरी सीएनजी कार वैगन-आर है. इस कार में भी फैक्टरी फिटेड सीएनजी किट मिलती है. वैगन-आर की कीमत 5.25 लाख के आसपास है. वैगन-आर सीएनजी करीब 32किमी तक का माइलेज देती है. लेटेस्ट मॉडल सीएनजी कारों में सिलेरियो भी अच्छा ऑप्शन है. ये कार लुक और माइलेज दोनों मामले में शानदार है. आपको करीब 32 किमी का माइलेज देती है. सिलेरियो को आप करीब 5.30 लाख रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा मारुति इको भी सीएनजी वर्जन में मिल जाएगी. ईको करीब 25 किमी का माइलेज देती है. आपको ये कार 4.65 लाख रुपये में पड़ जाएगी.
होंडा और टाटा की CNG कार- अगर आप टाटा या होंडा की कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो होंडा की पॉपुलर कार अमेज भी आपके लिए अच्छा सीएनजी कार ऑप्शन है. होंडा अमेज की 1.2 SMT+( आई-वीटेक) पेट्रोल वर्जन को मॉडिफाई करके सीएनजी कंपेटेबल बनाया गया है. इस कार की कीमत करीब 7.2 लाख है और ये करीब 25 किमी का माइलेज देती है. वहीं टाटा की टिगोर भी सीएनजी वर्जन में मिल जाएगी. इसकी सीएनजी कार की कीमत 6.40 लाख से शुरु होती है और 25 किलोमीटर का माइलेज देती है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI