इस दिवाली SUV कार खरीदने का प्लान है, तो ये हैं 5 बेस्ट सेलिंग SUV कार
कॉम्पेक्ट एसयूवी इन दिनों इंडियन मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार हैं. अगर आप भी अपने बजट में एक शानदार कार खरीदना चाहते हैं तो ये कारें आपके लिए अच्छा ऑप्शन हैं.
त्योहार के सीजन को देखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनी अपनी शानदार कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही हैं. वहीं इन दिनों कई बड़ी कार कंपनियों ने अपनी नई कार लॉन्च की हैं. मार्केट में लौटी रौनक को देखते हुए एसयूवी, हैचबैक और सेडान हर तरह की कारों की डिमांड काफी बढ़ गई है. लेकिन इन दिनों सबसे ज्यादा डिमांड में हैं कॉम्पैक्ट SUV. भारत में लोग इस सेगमेंट की कार को खूब पसंद कर रहे हैं. अगर आप भी इस दिवाली नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं. या आपको कॉम्पेक्ट SUV खरीदने का मन है तो आज हम आपको मार्केट की 5 बेस्ट सेलिंग एसयूवी कार के बारे में बता रहे हैं. आइये जानते हैं वो कौन की SUV कार हैं जो सबसे ज्यादा पसंद और खरीदी जा रही हैं.
हुंडई क्रेटा टॉप सेलिंग एसयूवी कार में हुंडई क्रेटा की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. हाल ही में क्रेटा का नया वर्जन लॉन्च किया गया है, जिससे डिमांड और बढ़ गई है. शानदार फीचर्स के साथ क्रेटा लगातार 5 महीने से कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग कार है. पांच महीनों में क्रेटा की कुल 33,726 यूनिट्स बिकीं. वहीं पिछले महीने अगस्त में कुल 11,758 यूनिट्स बिकीं.
किआ सेल्टॉस बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट SUV कार में किआ सेल्टॉस भी अच्छा परफॉर्म कर रही है. कोरोना के वक्त से अब तक किया सेल्टॉस की कुल 27,650 यूनिट्स बिकीं. अगर अगस्त की बात करें तो 10,655 यूनिट्स की बिक्री हुई. नई कार कंपनी होने के बावजूद लोग इस कार को काफी पसंद कर रहे हैं.
हुंडई वेन्यू
हुंडई की कॉम्पैक्ट SUV कार हुंडई वेन्यू ने भी मार्केट में अच्छी जगह बना ली है. इस कार को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. अप्रैल से अगस्त के बीच वेन्यू की 20,372 यूनिट्स बिकीं. वेन्यू की कीमत सेल्टॉस और क्रेटा से कम होने की वजह से मार्केट में इसकी काफी डिमांड है.
मारुति विटारा ब्रेजा मारुति की कार लोगों को काफी पसंद आती हैं. कॉम्पेक्ट एसयूवी में भी मारुति की ब्रेजा को लोग काफी लाइक कर रहे हैं. मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा की अप्रैल से अगस्त तक 19,824 यूनिट्स सेल हुई. हालांकि दूसरी कंपनी की इसी सेगमेंट की कार की बिक्री देखें तो यहां मारुति सेलिंग में काफी पीछे है.
टाटा नेक्सॉन टाटा मोटर्स की नेक्सॉन को भी 5 बेस्ट सेलिंग एसयूवी की लिस्ट में जगह मिली है. टाटा की दूसरी कारों के मुकाबले इस कार को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. हाल ही में टाटा ने नेक्सॉन का नया वर्जन लॉन्च किया है. टाटा इसे सेफ्टी कार के तौर पर मार्केट में पेश करती है. अगर सेलिंग की बात करें तो अप्रैल से अगस्त तक टाटा नेक्सॉन की 13,169 यूनिट्स बिकी हैं.