Earthquake While Driving: अगर ड्राइविंग करते समय लगने लगें भूकंप के झटके, तुरंत करें ये काम
ऐसी स्थिति में रेडियो आदि के जरिये ताजा स्थिति की जानकारी लेते रहें, ताकि अगर कहीं नुकसान हुआ है तो आप उस रास्ते को अवॉयड कर सकें.
Road Safety Tips: वातावरण की उलट पुलट का असर पृथ्वी की भौगोलिक संरचना पर भी हो रहा है. शायद यही वजह है कि, आये दिन दुनिया के अलग अलग हिस्सों से भूकंप जैसी घटनाओं की खबर सुनने को मिलती रहती है. ऐसे में अगर आप ड्राइविंग कर रहे हों, तब आपको क्या करना चाहिए ताकि किसी तरह के नुकसान को टाला जा सके या कम किया जा सके. आगे हम इसी के बारे में जानकारी दने जा रहे हैं.
धीरे से स्पीड कम करें
अगर आपकी कार की रफ्तार तेज है और आपको भूकंप का एहसास हो, तो धीरे धीरे सावधानी से स्पीड कम करें. जिससे झटके तेज होने की स्थिति में गाड़ी के डिसबैलेंस होने से बचा जा सके. साथ ही आगे रास्ते में किसी तरह की दरार आदि के होने पर आप समय पर कंट्रोल कर सकें.
सावधानी से ड्राइव करें
अगर आपकी कार की स्पीड धीमी होगी, तब आप किसी भी तरह की स्थिति बिगड़ने पर बचाव की स्थिति में होंगे. साथ ही रियर व्यू मिरर पर नजर रखें. ताकि कोई और गाड़ी दांये-बांये से आकर नुकसान न पहुंचा दे.
एकदम से ब्रेक न लगाएं
ब्रेक लगते समय खास ध्यान दें और अचानक से या बीच सड़क पर ब्रेक न लगाएं. नहीं तो किसी तरह की दुर्घटना के चलते जोखिम की स्थिति बन सकती है.
फ्लाईओवर के नीचे जाने से बचें
एक और जरुरी बात ध्यान रखें, कि भूकंप के समय फ्लाईओवर नीचे कार पार्क न करें और संभव हो तो, फ्लाईओवर या पुल वाले रास्ते को अवॉयड करें.
खुले एरिया में पार्क करें कार
गाड़ी को पार्क करते समय ध्यान रखें कि, कार को घर या बिल्डिंग आदि से दूर पार्क करें. खासकर बड़ी-बड़ी बिल्डिंग से. ताकि आपको और कार को नुकसान होने की संभावना न के बराबर रहे.
रेडियो का सहारा लें
ऐसी स्थिति में रेडियो आदि के जरिये ताजा स्थिति की जानकारी लेते रहें, ताकि अगर कहीं नुकसान हुआ है तो आप उस रास्ते को अवॉयड कर सकें. साथ ही अगर भूकंप के झटके बंद हो जाएं, उसके कुछ समय तक कार के अंदर ही बैठे रहें. बाहर न निकालें.