साल 2020 कोरोना महामारी के वजह से ऑटो सेक्टर के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहा. हालंकि त्योहार के सीजन में कई कार लॉन्च हुईं और ऑटोमोबाइल सेक्टर ने वापस अपनी रफ्तार पकड़ ली. अब नए साल पर कई कार लॉन्च होने वाली हैं. ऐसे में अगर आप कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं. तो थोड़ा इंतजार और कीजिए. 2021 जनवरी में कई शानदार कार लॉन्च होने वाली हैं. ये कार प्रीमियम सेगमेंट की शानदार कार हैं. आइये जानते हैं अगले साल जनवरी में लॉन्च होने वाली 7 कारों की लिस्ट.


1- एमजी हेक्टर प्लस 7-सीटर- एमजी मोटर ने भारतीय बाजार में अपनी पहली कार एमजी हेक्टर लॉन्च की है. बहुत कम समय में अपनी बेहतरीन और बड़ी फीचर लिस्ट की वजह से ये कार काफी फेमस हो गई है. अब कंपनी एमजी हेक्टर का 7-सीटर वर्जन लाने की तैयारी में है. नई 7-सीटर कार में बीच में एक बेंच जैसी होगी. कार को समान 1.5-लीटर पेट्रोल, हल्के हाइब्रिड के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर टर्बो डीजल पावरट्रेन के साथ लॉन्च किया जाएगा.  एमजी हेक्टर की कीमत 13.73 लाख से शुरु होकर 18.68 लाख रुपए के बीच है.


2- टाटा अल्ट्रोज टर्बो- जनवरी में लॉन्च होने के लिए टाटा अल्ट्रोज टर्बो पूरी तरह से तैयार है. नई पावरट्रेन 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट होगी, जो 5,500 आरपीएम पर 110 पीएस की अधिकतम पावर और 140 एनएम की पीक टार्क देगी, जो 1,500-5,500 आरपीएम के बीच उपलब्ध होगी. कार की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए से लेकर 8.75 लाख रुपए तक होगी.


3- टोयोटा फॉरच्यूनर फेसलिफ्ट- टोयोटा अपनी फॉरच्यूनर कार को फेसलिफ्ट कर अगले महीने पेश कर सकती है. नई सुविधाओं और नए विजुअल अपडेट के साथ इस कार को पेश किया जा सकता है. इसमें इंजन को पहले से बेहतर तरीके से ट्यून किए जाने की उम्मीद है. 2.7-लीटर पेट्रोल और 2.8-लीटर डीजल पावरट्रेन मिल सकता है. फिलहाल पुराना मॉडल डीजल में 177 पीएस और 420 एनएम प्रोड्यूस करता है अपडेट होने के बाद 204 पीएस/500 एनएम किया जा सकता है. जबकि पेट्रोल पावरट्रेन को उसी ट्यून में काम करेगा.


 4- बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रैन लिमोजिन- बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रैन लिमोजिन कार जनवरी में भारत में लॉन्च होने वाली है. स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में इस कार में 110 मिमी लंबा व्हीलबेस है, जबकि रेगुलर 3 सीरीज की तुलना में 120 मिमी लंबा है. फीचर लिस्ट के साथ ही 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन, सभी को स्टैंडर्ड 3 सीरीज के साथ दिया जाएगा. बीएमडब्ल्यू की ओर से 3 सीरीज ग्रैन लिमोजिन को 21 जनवरी, 2021 को भारत में लॉन्च किए जाने की घोषणा की गई है.


5- ऑडी A4 फेसलिफ्ट- नए बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से ऑडी ने A4 लग्जरी सेडान को अपग्रेड नहीं किया था. जिसकी वजह से भारत में इसे बंद कर दिया गया था. अब 2021 में इसे लॉन्च करने की तैयारी है. पिछले मॉडल की तुलना में नई A4 फेसलिफ्ट में बड़ा सिंगल-फ्रेम ग्रिल डीआरएल मिलेगा. इसके अलावा नए हेडलैम्प, ट्विस्टेड फ्रंट और रियर बम्पर के साथ नए एलईडी टेललैंप्स जैसे कुछ बदलाव होंगे. इसमें 2.0-लीटर TSI इंजन होगा जो मेक्सिमम 190 पीएस का पावर और 320 एनएम का पीक टार्क जेनरेट करता है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI