Car Buying Tips:  कार खरीदना जितना आसान लगता है उतना है नहीं. इसकी एक वजह यह भी है कि सेल्स एग्जीक्यूटिव ग्राहकों से कई जरूरी बातें छिपा जाते हैं. आज हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं ताकि आप कार की बेस्ट डील हासिल कर सकें.


कार की कीमत का ब्रेक अप मांगे



  • ग्राहक जब कार डीलरशिप पर जाते हैं तो उन्हें सिर्फ कार की कीमत बताई जाती है.

  • लेकिन आप सेल्स एग्जीक्यूटिव के जवाब से संतुष्ट न हो जाएं बल्कि कार की असल कीमत का पूरा ब्रेक अप लें.

  • इसका फायदा यह है कि आप जान जाएंगे कि कार की असल कीमत कितनी है और आप कैसे इसपर डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं.


कार पर डिस्काउंट



  • इस बात का ध्यान रखें कि कार पर अधिकांश समय कोई न कोई डिस्काउंट चलता रहता है चाहे फेस्टिव सीजन हो या न हो.

  • इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सटेंडेड वारंटी, सर्विसिंग या एक्सेसरीज जैसे बेनिफिट्स शामिल होते हैं.

  • लेकिन कई बार कंपनियां आपको ये जरूरी डीटेल्स नहीं देती हैं और डीलरशिप भी आपको इस बारे में नहीं बताती हैं. इससे ग्राहकों का नुकसान होता है.


एक्सेस्सरीज



  • कार खरीदते समय कई एक्सेसरीज ऑफर की जाती हैं. इसके बारे में आप पूरी जानकारी हासिल करें.

  • डीलरशिप्स कई बार ये नहीं बताती हैं और ग्राहक पर पेड एक्सेसरीज प्लान खरीदने का दवाब बनाती है.

  • इन पेड एक्सेसरीज प्लान कीमत 30,000 रुपये से 1 लाख रुपये के बीच हो सकती है.

  • इसलिए कार खरीदते वक्त इसके साथ मिल रहे फ्री एक्सेसरीज के बारे में जरूर पता कर लें.


रूरल और अर्बन ऑफर्स



  • डीलरशिप्स पर कई बार रूरल और अर्बन कस्टमर्स के लिए अलग-अलग ऑफर्स चल रहे होते हैं

  • सेल्स एग्जीक्यूटिव से पहले रूरल और अर्बन ऑफर्स के बारे में जरूर जानना चाहिए.


मोलभाव



  • अगर आप ये सोचते हैं कि कार कंपनियां फिक्स प्राइज पर कारें बेचती हैं तो आप गलत सोचते हैं.

  • कार का फिक्स प्राइज नहीं होता है ऐसे में हमेशा डीलरशिप्स पर कार खरीदते समय मोलभाव किया जा सकता है.

  • मोलभाव कर कार की कीमत में 10 हजार रुपये या उससे ज्यादा का डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है. यह पूरी तरह से आपकी बातचीत पर निर्भर करता है.


यह भी पढ़ें: 


Affordable MPVs: फेस्टिव सीजन में खरीदना चाहते हैं फैमिली कार, ये हैं सबसे सस्ती 7 सीटर MPVs, जानें फीचर्स और कीमत


Tata Safari Gold Review: सफारी का लेटेस्ट एडिशन, जानें इसके फीचर्स और कीमत


 



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI