बेहतरीन Sports Bike खरीदने का है प्लान, ये हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन
देश में स्पोर्ट्स बाइक के शौकीनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. तमाम वाहन निर्माता कंपनियां इस ट्रेंड को देखते हुए शानदार फीचर्स वाली स्पोर्ट्स बाइक बाजार में उतार रही हैं.
नई दिल्ली: भारतीय बाजार में इस वक्त कई ऐसी स्पोर्ट्स बाइक उपलब्ध हैं, जो कम कीमत और बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं. देश में इनका क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. खासतौर से युवा इन बाइक को पसंद करते हैं. अगर आप इन दिनों कम कीमत वाली स्पोर्ट्स बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको कुछ बेहतरीन विकल्पों के बारे में बता रहे हैं. ये बजट में फिट और फीचर्स में हिट हैं.
Yamaha YZF R15
यामाहा की स्पोर्ट्स बाइक देशभर में धूम मचा रही हैं. इसकी बाइक YZF R15 में 155CC का बेहतरीन इंजन दिया गया है. BS-6 टेक्नोलॉजी से लैस यह बाइक अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ बाजार में उतारी गई है. ABS ब्रेक सिस्टम दिया गया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत करीब 1.70 लाख रुपये है.
Bajaj Pulsor NS200
लंबे समय से बजाज की यह बाइक भारतीय बाजार में दबदबा बनाए हुए है. शानदार लुक वाली Pulsor NS200 बाइक शहरी और ग्रामीण इलाकों में काफी पसंद की जा रही है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 199CC का इंजन है. यह बाइक करीब 40 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत करीब 1.50 लाख रुपये है.
TVS Apache RR 310
टीवीएस की यह बाइक सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइकों में शुमार है. इसकी डिजाइन और फीचर्स लोगों को खूब पसंद आते हैं. फीचर्स की बात करें, तो इस बाइक में 312CC का बेहद जबरदस्त इंजन दिया गया है. यह बाइक करीब 33 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है. इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत करीब 2.50 लाख रुपये है.
KTM RC 125
केटीएम कंपनी अपनी स्पोर्ट्स बाइक के लिए दुनियाभर में जानी जाती है. इसकी RC 125 बाइक बीएस-6 टेक्नोलॉजी पर आधारित है. इंजन की बात करें, तो 124CC का दमदार इंजन दिया गया है. पिछले कुछ महीनों में इस बाइक की कीमत में काफी बढ़ोतरी हुई है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत करीब 1.70 लाख रुपये है.
Car का AC चलाते वक्त इन ट्रिक्स को आजमाएं, होगी फ्यूल की बचत