एक्सप्लोरर
Advertisement
Car Maintenance: कार में दिखे डेंट तो न जाएं मैकेनिक के पास, इन घरेलू उपाय को आजमाएं
Car Dents: कार में डेंट पड़ जाना एक ऐसी समस्या है जिसका सामना शायद हर कार ऑनर ने कभी न कभी किया ही होगा. हालांकि इसे घर में भी ठीक किया जा सकता है.
Car Maintenance: कार की बॉडी पर लाख कोशिशों के बाद भी डेंट लग ही जाते हैं. ये एक ऐसी समस्या है जिसका सामना शायद हर कार ऑनर ने कभी न कभी किया ही होगा. कार की बॉडी मेटल शीट्स की बनी होती है, इसमें दबाव पड़ने या टक्कर की वजह से डेंट पड़ जाता है. मैकेनिक के पास डेंट ठीक करवाने में आपके 1000 से 1500 रुपये तक लग सकते हैं. डेंट जितना बड़ा होगा खर्च भी उतना अधिक होगा. आज हम आपको बता रहे हैं कि आप घर पर कैसे डेंट को ठीक कर सकते हैं. इन्हें आजमाने से पहले ध्यान रखें कि इन्हें स्टेप बाय स्टेप ही करें और कोई गलती न करें.
ग्लू स्टिक्स
- ग्लू स्टिक्स की मदद से डेंट ठीक किया जा सकता है.
- 8 से 10 ग्लू स्टिक्स लेकर उनको एक साथ पकड़ें और फिर इनके अगले सिरे को आग से गर्म करें. ऐसा करने से ये पिघलने लगेगी.
- अब इन ग्लू स्टिक्स को कार पर लगे हुए डेंट पर चिपकाना है.
- ग्लू स्टिक्स डेंट पर अच्छे से चिपक जाएं तो इन्हें पीछे की तरफ झटके से खींचे.
- ऐसा करने से डेंट ठीक हो जाता है.
- बची हुई ग्लू स्टिक्स को कार की बॉडी से वाइप कर सकते हैं.
मास्किंग टेप
- मास्किंग टेप से भी आप डेंट ठीक कर सकते हैं.
- मास्किंग टेप को जिस सरफेस पर चिपकाया जाता है वहां ये मजबूती से जुड़ जाता है.
- आपको मास्किंग टेप की कई स्ट्रिप्स निकालनी हैं और फिर इन्हें डेंट पर चिपकाना है.
- ये स्ट्रिप्स डेंट को अच्छे से पकड़ लें तो उसके बाद आप इन्हें झटके से पीछे खींच लें जिससे डेंट ठीक हो जाता है.
- इसे आजमाने से पहले डेंट वाले स्पॉट को अच्छे से साफ कर लें जिससे टेप अच्छी तरह से चिपका रहें.
गर्म पानी
- कार के डेंट को गर्म पानी से भी ठीक किया जा सकता है.
- तकरीबन एक लीटर पानी को उबाल कर गर्म कर लें.
- इसके बाद आपको ये पानी डेंट स्पॉट पर डालकर एक मिनट के लिए रुकना होता है.
- आपको डेंट के पीछे हाथ लगाकर इसे आगे की तरफ पुश करना चाहिए जिससे डेंट ठीक हो जाता है.
यह भी पढ़ें:
मारुति सुजुकी ने दिया ग्राहकों को झटका, साल में तीसरी बार बढ़ाए अपनी कारों के दाम
भारत में इन SUVs को जमकर खरीद रहे ग्राहक, जानें अगस्त में हुई कितनी यूनिट्स की सेल
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion