Hybrid Cars: चाहते हैं बेहतर माइलेज तो हाइब्रिड कारें हैं बढ़िया ऑप्शन, जानें क्या है इनके फायदे
Hybrid Cars: हाइब्रिड कारों की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. हालांकि इन कारों की कीमत आम कारों से ज्यादा होती है लेकिन फिर भी लोगों का ध्यान अब हाइब्रिड कारों की तरफ जा रहा है.
![Hybrid Cars: चाहते हैं बेहतर माइलेज तो हाइब्रिड कारें हैं बढ़िया ऑप्शन, जानें क्या है इनके फायदे If you want better mileage then hybrid cars are a good option know what are their benefits Hybrid Cars: चाहते हैं बेहतर माइलेज तो हाइब्रिड कारें हैं बढ़िया ऑप्शन, जानें क्या है इनके फायदे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/13/80840f3081d57d1e614f1c82e3417282_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Benefits of Hybrid Cars: हाइब्रिड कारें यानी दो तरह के इंधन से चलने वाली कारें. इन कारों की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. हालांकि इन कारों की कीमत आम कारों से ज्यादा होती है. साथ ही इनकी मेंटेनेंस भी महंगी होती है लेकिन फिर भी लोगों का ध्यान अब हाइब्रिड कारों की तरफ जा रहा है. दरअसल, ये कारें कई मामलों में आम पेट्रोल-डीजल कारों से बेहतर होती हैं. इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि हाइब्रिड कारें क्या होती हैं और इनके क्या फायदे होते हैं.
दो तरह की मोटर
- हाइब्रिड कारों में बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर दी जाती है.
- इलेक्ट्रिक मोटर फ्यूल इंजन के साथ काम करती है और कार को एक्स्ट्रा पावर सपोर्ट प्रदान करती है.
शानदार पिकअप
- इन कारों का बेहतरीन पिकअप होता है.
- बेहतरीन पिकअप का कारण है इलेक्ट्रिक मोटर का सपोर्ट मिलना.
- आम कारों में सिर्फ इंजन होता है जबकि हाइब्रिड कारों में इलेक्ट्रिक मोटर भी मिलती है.
माइलेज ज्यादा
- माइलेज के मामले में भी हाइब्रिड कारें आम कारों से बेहतर होती हैं.
- इसकी बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर क्योंकि इंजन के साथ काम करती है. इसलिए इंजन पर लोड कम पड़ता है और कार का माइलेज भी बढ़ जाता है.
प्रदूषण कम करती हैं
- हाइब्रिड कारें प्रदूषण कम फैलाती हैं.
- ऐसा नहीं है कि ये कारें प्रदूषण नहीं फैलातीं लेकिन इसकी मात्रा बहुत कम होती है. इसका कारण होता है इलेक्ट्रिक मोटर का होना.
इन बातों से साफ है कि हाइब्रिड कारें खरीदना फायदे का सौदा है. अगर आपको लगता है कि इनकी कीमत कुछ ज्यादा है तो ध्यान रखें कि कई कार निर्माता कंपनियां किफायती कारों में भी माइल्ड हाइब्रिड तकनीक ऑफर कर रही हैं.
ये भी पढ़ें:
BMW C400GT Launch: BMW ने लॉन्च किया अपना पहला स्कूटर, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
Toyota Rumion: अगले साल लॉन्च हो सकती है Toyota Rumion, जानें क्या हो सकती है कीमत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)