International Driving License: इंटरनेशल ड्राइविंग लाइसेंस आपकी विदेश यात्राओं के दौरान आपके बहुत काम आ सकता है. अधिकांश देशों में गाड़ी चालने के लिए इस लाइसेंस की जरूरत पड़ती है. वहां भारतीय लाइसेंस आपके काम नहीं आएगा. हम आपको बता रहे हैं कि यह कैसे बनता है और इसके लिए कितने पैसे देने पड़ते हैं.
कौन बनवा सकता है इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस
- भारतीय नागरिक जिसके पास भारत का वैलिड परमानेंट लाइसेंस हो इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकता है.
- व्यक्ति की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए.
- वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा आवेदक को इन दस्तावेजों की भी जरुरत पड़ेगी:- पासपोर्ट, वीजा की कॉपी, एयरटिकट यानी हवाई यात्रा टिकट की कॉपी, पते का प्रमाण जैसे वोटर आईडी/आधार कार्ड/बिजली—पानी का बिल, पहचान प्रमाण पत्र जैसे पैन कार्ड/राशन कार्ड/पासपोर्ट/जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) को इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस के ऑथराइजेशन के लिए लिखा गया लेटर.
फीस
- इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए इस वक्त फीस 1000 रुपये है.
अप्लाई कैसे करना है
इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अपने राज्य की आरटीओ साइट से अप्लाई किया जा सकता है. दिल्ली में इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करना इसके बारे में हम आपको बता रहे हैं:
- सबसे पहले https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाना होगा.
- 'ऑनलाइन सर्विसेज' टैब में 'ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विसेज' का चयन करें.
- 'अप्लाई फॉर इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट' पर क्लिक करें.
- दिशा निर्देश पढ़ें और 'कंटीन्यू' पर क्लिक कर दें.
- ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और डेट-ऑफ-बर्थ डालें और प्रोसीड पर क्लिक करें.
- 'इश्यू ऑफ IDP टू डीएल होल्डर' पर क्लिक करें और फिर कंटीन्यू करें.
- इसके बाद आपका नाम, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और चुना गया आरटीओ नेम पेज के टॉप पर शो होगा.
- अब जन्म का स्थान, जन्म का देश, पासपोर्ट नंबर और वैलिडिटी, वीजा नंबर और वैलिडिटी जैसी जानकारी भरनी होंगी.
- व्हीकल का क्लास सिलेक्ट करना होगा. आपको बताना होगा कि आप किस व्हीकल के लिए इंटरनेशनल डीएल पाना चाहते हैं.
- संबंधित जरूरी डॉक्युमेंट अपलोड करें, उन्हें वेरिफाई करें और सबमिट कर दें.
- फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें और 'नेक्स्ट' पर क्लिक करें.
पेमेंट
- पेमेंट ऑनलाइन की जा सकती है.
- आप आरटीओ ऑफिस जाकर भी पेमेंट कर सकते हैं.
- आरटीओ ऑफिस जाना हो तो आवेदन फॉर्म प्रिंटआउट निकाल लें और सभी जरूरी डॉक्युमेंट साथ लेकर जाएं.
ऑफलाइन ऐसे बनवाएं
- अपने क्षेत्र के आरटीओ ऑफिस में लिखित में अप्लाई करें.
- एप्लीकेशन में उन देशों का जिक्र करें जहां आपको जाना है या जहां आप आते-जाते रहते हैं.
- आपको फॉर्म 4A भरना के साथ ही फॉर्म 1A भी भरना होगा, जो वैलिड मेडिकल सर्टिफिकेट है।
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI