Mileage Tricks: आम आदमी बाइक खरीदते वक्त सबसे पहले माइलेज देखता है. बाइक का माइलेज सीधे तौर पर आपकी जेब से जुड़ा हुआ होता है. कोरोना की वजह से लोगों की आमदनी में काफी गिरावट आई है, वहीं पेट्रोल की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में लोगों का बजट बुरी तरह प्रभावित हुआ है. अगर आपकी बाइक अच्छा माइलेज नहीं दे रही और आपके लिए परेशानी का सबब बन रही है, तो आपकी परेशानी कुछ आसान ट्रिक्स से दूर हो सकती है. 


रेगुलर सर्विस कराएं
कई बार बाइक सर्विस ना होने की वजह से अच्छा माइलेज नहीं दे पाती. ऐसी कंडीशन में आप उसकी सर्विस करा लें. इससे आपकी बाइक का माइलेज काफी हद तक सुधर जाएगा. इसके अलावा अगर आपकी बाइक का कार्बोरेटर भी साफ करवा लें. सर्विस के दौरान अच्छी कंपनी का इंजन ऑयल इस्तेमाल करें.


ज्यादा तेज बाइक ना चलाएं
अपने सफर को सुरक्षित बनाने के लिए हर व्यक्ति को कम स्पीड में ही बाइक चलानी चाहिए. अगर आप ज्यादा तेज बाइक चलाएंगे तो इससे इंजन पर ज्यादा असर पड़ेगा और आपका माइलेज बिगड़ जाएगा. इसलिए हमेशा बाइक को एक स्पीड में चलाएं. खासतौर से लंबे सफर पर आप ट्रिक को अपनाकर माइलेज बढ़ा सकते हैं. 


टायरों को रखें फिट
बाइक के टायर अगर बढ़िया कंडीशन के होंगे तो आपका सफर भी स्मूथ रहेगा और माइलेज भी बढ़िया रहेगा. आप लंबे सफर पर जाने से पहले टायर्स में हवा जरूर चेक करवा लें. कम हवा के साथ बाइक चलाने पर माइलेज प्रभावित होता है.


अच्छी क्वालिटी का फ्यूल डलवाएं 
बाइक का माइलेज और इंजन की लाइफ बढ़ाने के लिए हमेशा अच्छी क्वालिटी का फ्यूल ही बाइक में डलवाना चाहिए. अगर आप घटिया क्वालिटी का फ्यूल डलवाएंगे तो आप का माइलेज काफी कम हो जाएगा. इसका बुरा असर इंजन पर भी पड़ेगा.


ट्रैफिक सिग्नल पर बाइक करें बंद
अगर आपको ट्रैफिक सिग्नल पर 1 मिनट से ज्यादा देर तक रुकना पड़े तो आपको बाइक बंद कर लेनी चाहिए. इससे आप काफी फ्यूल बचा सकते हैं और माइलेज भी बढ़ा सकते हैं. बाइक चलाते वक्त आप ब्रेक का इस्तेमाल सावधानी के साथ करें. इससे आपका माइलेज प्रभावित होता है.


यह भी पढ़ेंः Smartwatch खरीदने से पहले इन जरूरी बातों को जान लीजिए, वरना हो सकता है नुकसान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI