अगर आपकी बाइक नहीं दे रही अच्छा माइलेज, तो अपनाएं यह टिप्स
देश में करोड़ों लोग हर दिन बाइक से सफर करते हैं. हर कोई चाहता है कि उसकी बाइक कम से कम पेट्रोल में ज्यादा सफर कराए. आप आसान तरीकों से बाइक का माइलेज बढ़ा सकते हैं.
![अगर आपकी बाइक नहीं दे रही अच्छा माइलेज, तो अपनाएं यह टिप्स If you want to increase the mileage of your bike then follow these tips अगर आपकी बाइक नहीं दे रही अच्छा माइलेज, तो अपनाएं यह टिप्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/18034244/mileage.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः देश में बाइक चलाने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हर साल करोड़ों लोग बाइक खरीदते हैं. जो लोग हर दिन अपने घर से ऑफिस बाइक से जाते हैं वह ऐसी बाइक खरीदना पसंद करते हैं, जो ज्यादा माइलेज दे. इन दिनों पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं और ऐसे में लोगों के घर का बजट बिगड़ रहा है. अब जानकर हैरान होंगे कि बाइक का माइलेज कई चीजों पर निर्भर करता है. आप बाइक को किस तरह ड्राइव करते हैं उससे भी आपका माइलेज प्रभावित होता है. अगर आपकी बाइक अच्छा माइलेज नहीं दे रही है तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जो आपकी बाइक का माइलेज बढ़ाने में मददगार साबित हो सकते हैं.
एक स्पीड में चलाएं बाइक
कई लोग बाइक को कभी तेज तो कभी धीमे चलाते हैं. इससे उनकी बाइक का माइलेज प्रभावित होता है. जानकारों की मानें तो अगर आप अपनी बाइक को एक स्पीड में चलाएंगे तो आपकी बाइक का माइलेज निश्चित रूप से सुधर जाएगा.
समय पर कराएं सर्विस
वाहन के माइलेज में सर्विस की अहम भूमिका होती है. अगर आप सही समय से अपनी बाइक की सर्विस कराते रहेंगे, तो आपकी बाइक का माइलेज निश्चित रूप से सुधर जाएगा. इसके अलावा अगर इसमें किसी तरह की दिक्कत है तो उसे भी ठीक करा लें.
बिना वजह ब्रेक और क्लच ना दबाएं
कई लोगों की आदत होती है कि वे बाइक चलाते वक्त क्लच और ब्रेक का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. इससे बाइक का माइलेज बिगड़ जाता है. अगर आप क्लच दबाकर बाइक चलाते हैं तो आपको यह आदत अभी सुधार लेनी चाहिए. इससे माइलेज बढ़ जाएगा.
रेड लाइट पर करें इंजन ऑफ
अगर आप कहीं जा रहे हैं और रास्ते में 30 सेकड से ज्यादा समय के लिए रेड लाइट पड़ जाए, तो आपको बाइक का इंजन बंद कर देना चाहिए. कई लोग रेड लाइट पर कई मिनट तक बाइक को स्टार्ट रखते हैं जिससे उनका माइलेज बिगड़ जाता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)