कोरोना महामारी की वजह से आजकल ज्यादातर लोग घर से ही ऑफिस का काम कर रहे हैं. जरूरत के लगभग सभी सामान आजकल ऑनलाइन आ जाते हैं. ऐसे में हम कोशिश करते हैं कि अपने घरों से बाहर बहुत कम ही निकलें. बहुत से लोग ऐसे हैं जिनकी कार पिछले लॉकडाउन से ऐसे ही एक जगह पर खड़ी हैं. लेकिन क्या आपको पता है लंबे समय तक कार का इस्तेमाल नहीं करने से आपकी कार में कई तरह की दिक्कत आ सकती हैं. जिन्हें अनदेखा करना आपके लिए मंहगा पड़ सकता है. तो अगर आप भी चाहते हैं कि इस वक्त आपकी कार में कोई परेशानी न आए और आपकी कार बिल्कुल सही रहे. इसके लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना होगा. आज हम आपको ऐसी टिप्स देंगे जिससे आपकी कार बिन चालाए भी एकदम फिट रहेगी.


1- लंबे समय से कार खड़ी है तो वॉश करा लें
अगर आपकी कार लंबे समय से बाहर खड़ी है तो सबसे पहले उसे वॉश जरूर करवा लें. एक जगह पर खड़े होने की वजह से कार में बहुत गंदगी और मिट्टी भर जाती है. वॉश कराने से कार में लगी गंदगी, कीचड़ साफ हो जाएगी और किसी भी पार्ट में जंग नहीं लगेगी. इससे कार के पार्ट्स की लाइफ भी बढ़ जाती है.


2- टायरों की हवा चेक करवा लें
बहुत से लोग सोचते हैं जब कार चल नहीं रही तो हवा चेक कराने की क्या जरुरत है. ऐसा नहीं है आपको लंबे समय से खड़ी कार के टायर समय समय पर चेक करते रहना चाहिए. अगर हवा कम लगे तो तुरंत भरवा लें नहीं तो टायर्स में फ्लैट स्पॉट आ सकते हैं. टायर में ऐसा हवा कम होने और लंबे समय तक एक जगह पर कार खड़ी होने की वजह से होता है.


3- हफ्ते में दो बार कार को स्टार्ट जरुर करें
अगर आपकी कार लंबे समय तक खड़ी रहती है तो बैटरी डिस्चार्ज होने का खतरा बढ़ जाता है. इससे बचने के लिए आपको हफ्ते में कम से कम दो बार 10-15 मिनट के लिए कार स्टार्ट करनी चाहिए. ऐसा करने से बैटरी का चार्जिंग रोटेशन बना रहेगा.


4- हवा के लिए कांच आधा इंच नीचे कर दें
अगर आपकी कार बाहर धूप में खड़ी है तो आपको कार के शीशे करीब आधा इंच नीचे कर देने चाहिए. इससे कार में हवा का सर्कुलेशन सही बना रहेगा और अंदर हीट नहीं बनेगी.


5- ऑयल लेवल चेक करके बाहर निकलें
अगर आपकी कार लंबे समय से खड़ी है तो समय समय पर उसके ऑयल लेवल को चेक करते रहें. इसके अलावा लंबे समय से खड़ी कार से अगर आपको कहीं जाना है तो सबसे पहले कार के सारे ऑयल लेवल जरूर चेक करवा लें. कहीं भी लीकेज होने पर सर्विस सेंटर में दिखाएं.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI