Lockdown में लंबे समय से खड़ी है कार, तो बैटरी और टायर्स की इस तरह करें देखभाल
अगर आपकी कार भी लंबे समय से खड़ी है तो इन बातों का ध्यान रखें. कहीं आपकी कार में आने वाली कई तरह की खराबी आपके लिए मुसीबत न बन जाएं.
कोरोना की दूसरी लहर ने एक बार फिर लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है. ऐसी स्थिति में ज्यादातर लोग घर से ही ऑफिस का काम कर रहे हैं. घर की जरूरत के ज्यादातर सामान ऑनलाइन मिल जाते हैं. ऐसे में घरों से बाहर निकलना बहुत कम ही हो रहा है. कुछ लोगों को कार पिछले लॉकडाउन से ऐसे ही एक जगह पर खड़ी हैं. लेकिन क्या आपको पता है लंबे समय तक कार का इस्तेमाल नहीं करने से उसमें कई तरह की परेशानी हो सकती हैं. कार का इस्तेमाल नहीं करना आपको मंहगा भी पड़ सकता है. ऐसे में आपको कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना होगा. जिससे कार की बैटरी और टायर्स पूरी तरह से फिट रहेगे. आइये जानते हैं.
1 टायर्स में हवा चेक करवा लें- कई लोग ये सोचते हैं कि जब कार चल नहीं रही तो हवा चेक करवाने की क्या जरुरत है. लेकिन ऐसा नहीं है. अगर आपकी कार लंबे समय से खड़ी है तो भी आपको समय-समय पर कार के टायर्स में हवा चेक करवाते रहना चाहिए. अगर हवा कम लगे तो तुरंत भरवा लें नहीं तो इससे टायर्स में फ्लैट स्पॉट आ सकते हैं.
2 कार को स्टार्ट करके देखते रहें- अगर आपकी कार लंबे समय तक खड़ी रहती है तो बैटरी डिस्चार्ज होने का खतरा बढ़ जाता है. इससे बचने के लिए आपको हफ्ते में कम से कम दो बार 10-15 मिनट के लिए कार स्टार्ट करनी चाहिए. ऐसा करने से बैटरी का चार्जिंग रोटेशन बना रहेगा.
3 लंबे समय से कार खड़ी है तो साफ करवा लें- अगर आपकी कार लंबे समय से बाहर खड़ी है और गंदी हो गई तो वॉश जरूर करवा लें. कई बार कार में अंदर गंदगी रहती है और एक जगह पर खड़ी होने की वजह से भी कार बहुत गंदी हो जाती है. वॉश कराने से कार साफ हो जाएगी और किसी भी पार्ट में जंग नहीं लगेगी. इससे कार के पार्ट्स की लाइफ भी बढ़ जाती है.
4 कार के शीशे थोड़ा नीचे कर दें- अगर आपकी कार धूप में खड़ी है तो आपको कार के शीशे थोड़ा नीचे कर देने चाहिए. इससे कार में हवा का सर्कुलेशन सही बना रहेगा और अंदर हीट नहीं बनेगी.
5 ऑयल लेवल चेक करके बाहर निकलें- अगर कार लंबे समय से खड़ी है और अब आपको बाहर जाना है तो पहले कार का ऑयल लेवल चेक लें. लंबे समय से खड़ी कार में लीकेज की समस्या भी हो सकती है ऐसी स्थिति में सर्विस सेंटर पर दिखाएं.
ये भी पढ़ें: Powerful सब-कॉम्पैक्ट कार खरीदने का है प्लान, तो ये हैं किफायती मॉडल्स