अगर आपकी कार दे रही है कम माइलेज, तो अपनाएं ये आसान टिप्स
कई बार लोग सही तरीके से ड्राइविंग नहीं करते और इसका सीधा असर कार के माइलेज पर पड़ता है. ऐसे में कार का माइलेज काफी हद तक आपकी ड्राइविंग के तरीके पर भी निर्भर करता है.
नई दिल्लीः चाहें बाइक हो या कार, माइलेज दोनों में ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. आपकी कार के माइलेज का सीधा कनेक्शन आपकी जेब से होता है. जब हम नई कार खरीदते हैं, तब उसका माइलेज काफी अच्छा ता होहै, लेकिन कुछ सालों बाद माइलेज कम हो जाता है. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. कई बार आपकी ड्राइविंग माइलेज को प्रभावित करती है, तो कई बार खराब सड़क भी माइलेज कम कर देती है. अगर आपकी कार इन दिनों अच्छा माइलेज नहीं दे रही है, तो आज आपको कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं. इनको अपनाकर आप कार का माइलेज बेहतर कर सकते हैं.
समय पर कराएं सर्विस
व्हीकल की समय पर सर्विस होना जरूरी होता है. इससे न सिर्फ आपको अपनी कार में आने वाली परेशानियों को हल करने में मदद मिलती, बल्कि इंजन भी दमदार बना रहता है. जैसा कि सभी जानते हैं कि कार के अच्छे माइलेज के लिए मेंटिनेंस जरूरी होता है. जब आप कार की सर्विस कराते हैं, तो इंजन में ऑयल लेवल और फिल्टर चेक किया जाता है. साथ ही यह भी देखा जाता है कि आपके इंजन में फ्यूल और हवा सही तरीके से पहुंचती है. जानकारों की मानें तो आपको 30 हजार किमी चलने पर कार का स्पार्क प्लग और हर 20 हजार किमी पर डीजल फिल्टर बदलवा देना चाहिए.
सही तरीके से करें ड्राइविंग
कई लोग कार चलाते वक्त लापरवाही दिखाते हैं और गियर-क्लच और एक्सीलेरेटर का सही से इस्तेमाल नहीं करते. याद रखें आपको स्पीड और जरूरत के हिसाब से ही गियर डालना है. कुछ लोग पहले गियर में ही ज्यादा एक्सीलेरेटर दे देते हैं और कई लोग ब्रेकर आने पर एकदम ब्रेक लगा देते हैं. इससे कार के माइलेज पर काफी असर पड़ता है. हाइवे पर एक स्पीड बनाए रखने की कोशिश करे. इसके अलावा अगर आप 20 सेकंड़ से ज्यादा किसी सिग्नल पर रुकते हैं तो इंजन बंद कर देना चाहिए. ऐसा करने से आपका फ्यूल बचेगा, पॉल्यूशन कंट्रोल होगा और कार का माइलेज भी बढ़ेगा.
हाइवे पर शीशे रखें बंद
कई बार लोग मौसम अच्छा होने पर कार चलाते वक्त शीशे खोल लेते हैं, जिससे उनकी कार का माइलेज बिगड़ जाता है. आप सोच रहे होंगे कि भला शीशे खोलने से माइलेज कैसे बिगड़ जाता है, तो बता दें कि जब कार की स्पीड ज्यादा होती है और शीशे खुले रहते हैं तो कार के कम्पार्टमेंट में हवा घुस जाती है. जिससे हवा विपरित दिशा में फोर्स लगाती है. ऐसे में कार के इंजन पर जोर पड़ता है जिसका असर माइलेज पर भी होता है.