ट्रैफिक रूल्स इतने सख्त हो चुके हैं कि आप यातायात के नियमों का उल्लंघन करके बच नहीं सकते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका चालान ऑनलाइन काट लिया जाता है. लेकिन कई बार हमें पता नहीं होता है कि हमारा चालान कटा है या नहीं. या फिर कहीं गलत चालान तो नहीं कट गया है. अगर आपको भी ये नहीं पता कि ई-चालान का कैसे पता लगाया जाए तो आज हम आपके इस सवाल का जवाब बताएंगे.
चालान हुआ है या नहीं ऐसे करें चेक (How to Check E-Challan Status Online)
ई-चालान के बारे में पता लगाना है तो सबसे पहले echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
अब वेबसाइट पर दिए गए Check Challan Status पर क्लिक करें.
यहां तीन ऑप्शन मिलेंगे. चालान नंबर, व्हीकल नंबर और DL नंबर.
यहां आपको व्हीकल नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
अब व्हीकल नंबर की जगह अपनी गाड़ी का नंबर डालना होगा.
इतना करने के बाद कैप्चा कोड एंटर करें.
अब आप जैसे ही Get Detail पर क्लिक करेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि आपकी गाड़ी का चालान है या नहीं.
ऐसे करें पेमेंट (How To Pay E-Challan Payment Online)
अगर आपको पता चलता है कि आपका चालान हुआ है तो उसका पेमेंट ऑनलाइन किया जा सकता है. इसके लिए चालान के आगे दिए गए Pay Now के ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद OTP के जरिए अपने मोबाइल नंबर को वैरिफाई करें.
इसके बाद आपके सामने आपके राज्य के ई-चालान पेमेंट की वेबसाइट सामने आ जाएगी.
यहां आपको Next पर क्लिक करना होगा.
इतना करने के बाद आपके सामने पेमेंट कंफर्मेशन का पेज आएगा
अब यहां Proceed पर क्लिक करें.
अब आप जिस भी मोड से पेमेंट करना चाहते हैं उसे कर सकते हैं.
गलत चालान कटने पर यहां करें शिकायत(How to Complained E-Challan Online)
अगर आपने कोई ट्रैफिक नियम नहीं तोड़ा है और यातायात पुलिस ने आपका चालान काट दिया है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं. अगर आप नोएडा में रहते हैं तो इसकी शिकायत 7065100100 पर कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Death Certificate: जानिए क्यों जरूरी है डेथ सर्टिफिकेट? कैसे करें इसके लिए अप्लाई
Bank Locker: अगर अपने सोने और बेशकीमती सामनों की चाहते हैं सुरक्षा तो करें बैंक लॉकर का इस्तेमाल, जानिए- कैसे खुलवाएं
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI