New EV Charging Technology: अब आप नई टेक्नोलॉजी से करंट कॉस्ट से आधी कीमत पर अपनी इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज कर सकते हैं. आईआईटी के शोधार्थियों ने यह नई तकनीक पेश की है. इसके द्वारा अब इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की लागत को काफी कम किया जा सकता है. आईआईटी टीम ने खुलासा किया कि देश के लीडिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर में से एक ने पहले ही इस नई तकनीक में रुचि दिखाई है. वह इस पर बेस्ड एक फुल कॉमर्शियल प्रोडक्ट डेवलप करना चाहते हैं. हालांकि ये नई टेक्नोलॉजी अभी अपग्रेडेशन फेज में है. 


इस पर काम करने वाले रिसर्चर प्रो. राजीव कुमार सिंह ने कहा कि देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें आम आदमी के लिए चिंताजनक हैं. पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती लागत और बढ़ते प्रदूषण के स्तर के बीच, इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) कन्वेंशन आईसी इंजनों का सबसे अच्छा ऑप्शन हैं.


ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे


कैसे काम करती है ये नई टेक्नोलॉजी?
पावर ऑफ बोर्ड चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के कारण कई वाहन निर्माता वाहन में ही ऑनबोर्ड चार्जर्स को शामिल करने के लिए मजबूर हैं. हालांकि ईवी मालिक इन आउटलेट्स के माध्यम से अपने वाहनों को चार्ज कर सकते हैं. इससे लागत महंगी हो जाती है. जबकि नई तकनीक प्रोपल्शन मोड के लिए आवश्यक एक एडिशनल पावर इलेक्ट्रॉनिक्स इंटरफेस को कम करती है और इसलिए इसमें शामिल कम्पोनेंट्स को 50% तक कम किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं


40-50% तक कम हो जाएगी लागत
ये एक मोडिफाइड चार्जर है, जो चार्जिंग मोड के लिए चार्जर और प्रोपल्शन मोड के लिए इन्वर्टर के रूप में काम कर सकता है. ऐसे में ऑनबोर्ड चार्जर की लागत लगभग 40-50% कम हो जाएगी. चार्जिंग लागत में कमी से बाद में ईवी की लागत भी कम हो जाएगी. इस तरह से यह न्यू टेक्नोलॉजी इलेक्ट्रिक वाहन के लिए कम लागत वाला अच्छा सौदा बन जाएगा.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI