IME Rapid Electric Scooter: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी माई ईवी स्टोर ने भारतीय बाजार में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर IME Rapid को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में प्रति चार्ज 300 किलोमीटर तक की रेंज मिलने का दावा किया है और इसकी 80 किमी प्रति घंटे है. वेरिएंट के आधार पर आईएमई रैपिड की कीमत 99,000 रुपये से 1.48 लाख रुपये के बीच रखी गई है.


इस तकनीक से मिलती है अधिक रेंज


MY EV स्टोर ने दावा किया है IME रैपिड की अधिक रेंज ब्रांड की स्मार्ट रेंज टेक्नोलॉजी (SRT) के कारण संभव है. यह सिस्टम सटीक रेंज का पूर्वानुमान प्रदान करने के लिए बैटरी की स्थिति, मौसम की स्थिति, यातायात डेंसिटी और ड्राइविंग पैटर्न जैसे कारकों को शामिल करते हुए रियल टाइम डेटा का इंटेलिजेंट एनालिसिस करती है. 


जल्द होगी अधिक शहरों तक पहुंच 


IME रैपिड सबसे पहले बेंगलुरु में पेश किया जाएगा और उसके बाद पूरे कर्नाटक में इसकी बिक्री की जाएगी. कंपनी फिलहाल इसे बेंगलुरु में लॉन्च करने के लिए फ्रेंचाइज़ ओन्ड कंपनी ऑपरेटेड (FOCO) मॉडल पर ध्यान केंद्रित कर रही है. कंपनी जल्द ही कर्नाटक के 15 से 20 शहरों में अपने आउलेट्स का विस्तार करेगी.


तीन वेरिएंट्स में है उपलब्ध


IME रैपिड को शुरुआत में 3 अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसे एक बार चार्ज करने पर 100, 200 और 300 किलोमीटर की रेंज मिलेगी. 2000 W मोटर (2kWh मोटर) और क्रमशः 60V - 26/52/72 AH की बैटरी पैक से लैस यह स्कूटर 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकता है. MY EV स्टोर सभी ग्राहकों के लिए वाहनों की हेजल फ्री सर्विसिंग की सुविधा के लिए पूरे बेंगलुरु में वारंटी और स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता की पेशकश करेगी. MY EV स्टोर ने ग्राहकों के लिए आकर्षक, आसान और सिंपल फाइनेंस स्कीम के लिए कोटक महिंद्रा, श्रीराम फाइनेंस और मणप्पुरम फाइनेंस सहित प्रमुख वित्तीय संस्थानों के साथ साझेदारी की है. इसका मुकाबला सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा, जिसमें 212 km/चार्ज की रेंज मिलती है.


यह भी पढ़ें :- इस साल के अंत तक लॉन्च होगी बीएमडब्ल्यू iX1 इलेक्ट्रिक एसयूवी, मिलेगी 440 किलोमीटर तक की रेंज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI