Driving Tips: फॉग के चलते सड़क पर कार/बाइक चलाने वालों को अब कम विजिबिलिटी जैसी परेशानियों से दो दो हाथ करने पड़ रहे है. कई जगह पर विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम हो गयी है. ऐसे में सड़क पर खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है, जिसके लिए आपको अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरुरत पड़ती है. आगे हम कुछ टिप्स की जानकरी देने जा रहे हैं. 


लाइट का यूज सही तरीके से करें 


सड़क पर फॉग में चलते समय हेड लाइट को हमेशा लो बीम पर रखें, ताकि विजिबिलिटी ज्यादा हो सके. क्योंकि कोहरा जमीन से थोड़ी ऊंचाई पर होता है. ऐसे में अगर लाइट हाई बीम पर होगी, तो लाइट कोहरे पर पड़ेगी और रिफ्लेक्ट होगी. जिससे विजिबिलिटी ज्यादा होने की बजाय कम हो जाएगी. वहीं अगर आपकी कार में फॉग लाइट उपलब्ध हैं, तब इसका प्रयोग करें. इनकी पोजीशन सड़क के पास होती है, जो विजिबिलिटी बढ़ाने में मदद करती है साथ ही कार की टेल लाइट्स भी चेक कर लें. 


कम स्पीड - आगे चल रही गाड़ियों से दूरी  


फॉग में ड्राइविंग करते समय स्पीड हमेशा कम रखें. ताकि जरुरत पड़ने पर कार को धीमा करने के लिए आपको पर्याप्त समय मिल जाये. इसी तरह आगे चल रही गाड़ियों से पर्याप्त दूरी भी आपको अचानक रुकने में मदद करेगी और किसी संभावित नुकसान से बचा लेगी. 


रोड बने निशान को फॉलो करें 


ऐसे मौसम में सड़क पर चलते हुए, सड़क पर बनी लेन में ही रहें. जोकि फॉगी कंडीशन में गाइड का काम करती हैं. इसलिए इन्हें फॉलो करते रहें और खुदको इनसे दूर न होने दें. साथ ही अचानक आने वाली किसी परेशानी के लिए भी खुद को तैयार रखें. 


विंडशील्ड वाइपर और डिफॉगर करें यूज 


फॉगी कंडीशन में सड़क पर चलते समय अपनी कार की दोनों फ्रंट और बैक विंडशील्ड को साफ रखें, ताकि विजिबिलिटी ज्यादा हो सके और किसी तरह के खतरे से भी ज्यादा सुरक्षित रहा जा सके. 


फॉग ज्यादा होने पर खड़े हो जाएं 


अगर फॉग इतना ज्यादा है, कि आपका अपने वाहन से आगे का सफर तय करना मुश्किल है. ऐसे में सेफ जगह तलाश कर खड़े हो जाएं और विजिबिलिटी बढ़ने का इंतजार करें. 


यह भी पढ़ें :- Upcoming SUVs in 2024: अगले साल बाजार में आएंगी 6 नई एसयूवी, देखिए किन खूबियों से होंगी लैस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI