Toyota Vehicle Sales Report: टोयोटा मोटर ने 2023 में 11.2 मिलियन यूनिट्स की सालाना बिक्री का रिकॉर्ड दर्ज किया है, जिसके चलते ये लगातार चौथे साल दुनिया की सबसे ज्यादा गाड़ियां बिक्री करने वाली ऑटोमोबाइल कंपनी बन गयी. जापानी ऑटोमेकर ने पिछले साल अपनी गाड़ियों की ग्लोबल बिक्री में 7.2% की बढ़ोतरी दर्ज की, जिसमें छोटी कार निर्माता यूनिट्स दाइहात्सु और ट्रक यूनिट हिनो मोटर्स की बिक्री भी शामिल है.


मजबूत बिक्री


टोयोटा की ग्लोबल ग्रुप की बिक्री अब पिछले 10 वर्षों में से नौ में (2020 को छोड़कर जब COVID-19 महामारी ने ऑटो सेक्टर को झटका दिया था) 10 मिलियन यूनिट्स गाड़ियों से ऊपर चली गई है.


दूसरे नंबर पर, जर्मन की राइवल ऑटोमेकर कंपनी वोक्सवैगन समूह रही. जिसने पिछले साल 9.2 मिलियन कारों की डिलीवरी के साथ, 12% की बढ़ोतरी दर्ज की है. जो सप्लाई चैन मैं होने वाली परेशानी के साथ साथ, महामारी के बाद जारी रिकवरी को भी दिखता है. 


हाल ही में जारी हुए आंकड़ों से पता चलता है कि, टोयोटा के केवल मूल गाड़ियों की बिक्री (जिसमें इसके नाम और लेक्सस ब्रांड शामिल हैं) ने 2023 में 10.3 मिलियन यूनिट्स का रिकॉर्ड बनाया. जिसमें लगभग एक तिहाई गैसोलीन-इलेक्ट्रिक हाइब्रिड बने और बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (BEV) की हिस्सेदारी 1% से भी कम है.


हालांकि, टोयोटा को ग्रुप द्वारा की जाने वाली बिक्री में मंदी का खतरा है, क्योंकि सुरक्षा घोटाले की जांच में टोयोटा के ब्रांड के तहत बिक्री किये जाने वाले लगभग दो दर्जन सहित 64 मॉडलों में समस्याएं मिलने के बाद, पिछले महीने दाइहात्सू (टोयोटा की सहयोगी कंपनी) ने अपनी सभी कारों के शिपमेंट को रद्द कर दिया था. जिसका दिसंबर में ग्लोबल प्रोडक्शन 25% घटकर, 121,000 यूनिट्स रह गया. साथ ही दुनिया भर में इसकी बिक्री भी लगभग 8% कम हो गई.


भारत में भी टोयोटा की गाड़ियों को काफी ज्यादा पसंद किया है और इस लिस्ट में टोयोटा ग्लैंजा से लेकर, इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियां भी शामिल हैं. 


यह भी पढ़ें- 


Mercedes-Benz GLA Facelift लग्जरी कार को घर लाने का बन रहा है विचार, तो पहले ये रिव्यू पढ़ लीजिये


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI