अगर आप गाड़ी के सभी दस्तावेज साथ लेकर चलते हैं, यातायात के सभी नियमों का पालन करते हैं तो भी आपका चालान कट सकता है. अब आप सोच रहे होंगे सबकुछ सही होने के बावजूद भी चालान कैसे कट सकता है तो हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल अब अगर आपकी नंबर प्लेट पर किसी तरह की गंदगी या फिर मिट्टी लगी होगी तो इन्हें डिफेक्टिव नंबर प्लेट माना जाएगा और आपको 2000 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है. 


छुपा लेते हैं नंबर प्लेट
नंबर प्लेट के अलावा अगर आपके सभी डॉक्यूमेंट्स भी चेक किए जाएंगे. अगर डॉक्यूमेंट्स पूरे नहीं निकले तो इसका चालान अलग से होगा. दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक) मुक्तेश चंदर ने इसको लेकर जानकारी दी. चंदर के मुताबिक डंपर और मिक्सर के अलावा दूसरी गाड़ियां ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए नंबर प्लेट को किसी तरह छुपा लेते हैं या फिर उस पर मिट्टी लग जाती है. 


2000 का होगा चालान
पुलिस कमिश्नर के मुताबिक वाहन चालक नंबर प्लेट को छिपा कर दिल्ली में कई तरह के अपराध करके भाग जाते हैं. वहीं अब ऐसे वाहनों को पकड़कर उनके खिलाफ डिफेक्टिव नंबर प्लेट का फाइन लगाया जाएगा और इस नंबर प्लेट पर दो हजार रुपये तक का चालान काटा जाएगा.


चल रहा विशेष अभियान
दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस कमिश्नर ने बताया कि नंबर प्लेट को छुपाकर गाड़ी चलाने वालों को पकड़ने के लिए 28 अगस्त से दिल्ली में विशेष अभियान शुरू कर दिया गया है, जो कि अभियान चार सितंबर चलेगा. साथ ही इसे और आगे तक ले जाया जा सकता है. इसके लिए पुलिस सोशल मीडिया के जरिए दिल्ली के लोगों को अवेयर कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें


खुशखबरी: अब दूसरे राज्य में जाने पर ट्रांसफर नहीं करानी होगी गाड़ी, जानिए क्या हैं सरकार के नए नियम


Airbags Deadline: फ्रंट पैसेंजर्स एयरबैग मेंडेटरी करने की बढ़ने जा रही डेडलाइन, जानें क्या है नई तारीख


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI