EV Tips and Tricks: भारत में बढ़ते पेट्रोल के दामों को देखते हुए अब लोगों का झुकाव EV's की तरफ देखने को मिल रहा है. ऑटो मेकर कम्पनियां लगातार इलेक्ट्रिक वाहनो के क्षेत्र में दिन दो गनी रात चौगुनी तरक्की कर रही हैं, भारतीय बाजार में एक से एक धांसू इलेक्ट्रिक कारें मौजूद हैं. ये कम्पनियां लॉन्चिंग के दौरान EV's के रेंज को लेकर बड़े बड़े दावे करती हैं, लेकिन कई बार ऐसा देखा गया है की ग्राहकों के दावे के मुताबिक़ रेंज नही मिल पाता है. अगर आप भी उन्हीं ग्राहकों की लिस्ट में शामिल हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि यहां पर हम कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी सहायता से आप अपनी गाड़ी की रेंज को बढ़ा सकते हैं.



  • टॉप-स्पीड ड्राइविंग न करें- अगर आप अपनी गाड़ी से बेहतर रेंज की अपेक्षा रखते हैं तो आपको इस बात का ख़याल रखना होगा की टॉप-स्पीड से गाड़ी न चलाएँ, क्योंकि टॉप-स्पीड में बैटरी की खफत काफी तेजी से होती है और आपके कार की रेंज आधी ही रह जाती है.

  • गाड़ी को धूप में न खड़ी करें- भीषण गर्मी का मौसम चल रहा है ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहनों को ज़्यादा रखरखाव की ज़रूरत होती है, क्योंकि गर्मी इलेक्ट्रिक कार के बैटरी बैकअप के लिए दिक्क्तें खड़ी कर सकती है. इसलिए आपको धूप में अपनी कार पार्क करने से बचना चाहिए.

  • ओवर लोडिंग न करें- इस बात का खासा ख्याल रखें ओवर लोडिंग न करें क्योंकि ओवर लोडिंग की वजह से कार की मोटर पर दबाव ज्यादा होता है और ऐसे में बैटरी की खपत बढ़ जाती है. इसलिए आपको अपनी इलेक्ट्रिक कार में ओवर लोडिंग करने से बचना चाहिए.

  • टायर एयर प्रेशर रखें ध्यान- अगर आप अपने गाड़ी के टायर का प्रेशर ध्यान नहीं रखते हैं तो कार की मोटर पर दबाव बढ़ जाता है, जिसकी वजह से और बैटरी की खफत तेजी से होती है. इसलिए आपको ऐसा करने से बचना चाहिए.


यह भी पढ़ें :-


Skoda India : स्कोडा ने स्लाविया के बाद ऑक्टेविया के भी बढ़ाएं दाम, जानिए नई कीमत


Audi अब भारतीय ग्राहकों को देगी 5 साल की वारंटी, जानिए क्या होंगे इसके फायदे


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI