इन ट्रिक्स को अपनाकर बढ़ाएं अपनी कार का माइलेज
कार का माइलेज अच्छा रखने के लिए मेंटिनेंस काफी जरूरी है. इसके अलावा आपकी ड्राइविंग टेक्निक भी कार के माइलेज को काफी प्रभावित करती है. ऐसे में कुछ जरूरी बातें जान लीजिए.
देश में करोड़ों लोग हर दिन कार का इस्तेमाल करते हैं. तमाम लोग अपनी कार से ऑफिस जाना पसंद करते हैं. वैसे तो नई कार खरीदते वक्त कार निर्माता कंपनियां ज्यादा माइलेज का दावा करती हैं, लेकिन उसकी हकीकत कुछ और होती है. खासतौर से जब कार कुछ साल पुरानी हो जाए. अगर आपकी कार भी अच्छा माइलेज नहीं दे रही है, तो आज आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप बेहतर माइलेज प्राप्त कर सकते हैं.
कार का अच्छा मेंटिनेंस रखें, समय पर सर्विस कराएं
अच्छे माइलेज के लिए कार का मेंटिनेंस रखना बेहद जरूरी है. अगर आप कार का बढ़िया तरीके से मेंटिनेंस रखेंगे, तो बेहतर माइलेज मिलेगा. समय पर कार की सर्विस कराएं. सही समय पर सर्विस कराने से कार के इंजन को मजबूती मिलेगी और माइलेज बेहतर होगा. सर्विस के दौरान अच्छा ऑयल इस्तेमाल करें. वाहन का माइलेज उसमें डलने वाले ऑयल पर भी निर्भर करता है.
टायरों में हवा का ध्यान रखें
आप अपनी कार में टायरों में सही हवा करें. कम हवा होने से आपकी कार का माइलेज प्रभावित हो सकता है. इसके अलावा टायरों में ज्यादा हवा होने से आपके टायरों की लाइफ कम हो जाती है. कार का माइलेज बेहतर करने के लिए स्पीड को मेंटेन करना भी जरूरी है.
एसी के इस्तेमाल से बचें
अगर जरूरत न हो, तो कार में एसी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. एसी चलाने से कार के इंजन पर प्रभाव पड़ता है और माइलेज कम हो जाता है. सर्दियों में एसी की जरूरत नहीं होती, जिससे माइलेज पर असर साफ देखा जा सकता है. साथ ही क्लच पर लगातार पैर रखकर न चलाएं.
ट्रैफिक में फंसे होने पर कार बंद कर लें
कई बार आप लंबे ट्रैफिक जाम में फंस जाते हैं. ऐसी स्थिति में कार को बंद कर लें. लंबे समय तक कार को स्टार्ट रखने से ईंधन की खपत ज्यादा होती है और माइलेज कम हो जाता है. रेड लाइट पर भी कार बंद करके आप ईंधन बचा सकते हैं. इससे पर्यावरण प्रदूषण कम करने में योगदान दे सकते हैं.