आजकल मार्केट में इंटरनेट कारों यानि कनेक्टेड कारों की डिमांड काफी बढ़ रही है. भारत में ऐसी कारों की शुरुआत हो चुकी है. यही वजह है कि अब ज्यादातर कंपनियां अपनी कारों में कनेक्टेड टेक्नोलॉजी ऑफर कर रही हैं. हालांकि अभी तक सिर्फ महंगी कारों में ही ये फीचर मिलता था. अब हैचबैक कारों में भी कनेक्टेड कार फीचर ऑफर हो रहा है. एसयूवी की तुलना में ये हैचबैक कार काफी सस्ती होती हैं. आज हम आपको ऐसी ही सबसे सस्ती हैचबैक कारों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें कनेक्टेड फीचर दिया गया है. आइये जानते हैं कौन सी ऐसी कारें हैं.


Hyundai i20- Hyundai i20 में आपको कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिल जाएगी. Hyundai i20 की एक्स शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपये है. इस कार में आपको 3 इंजन ऑप्शंस मिलेंगे. जिसमें पहला एडवांस्ड 1.2 कप्पा पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये 6000rpm पर 83ps की मैक्सिमम पावर और 4208 rpm पर 11.7 kgm का टॉर्क जेनरेट करता है. कार में दूसरा 1.5 लीटर का यूटू CRDI डीजल इंजन है, जो 4000rpm पर 100ps की पावर और 2750 rpm पर 24.5 kjm का टॉर्क जनरेट करता है. तीसरा 1.0 लीटर का कप्पा टर्बो GTI पेट्रोल इंजन है जो 6000rpm पर 120ps की पावर और 4000rpm पर 17.5kgm का टॉर्क जनरेट करता है. इस कार में 5 स्पीड मैनुअल, इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन, 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और डीसीटी ट्रांसमिशन दिया गया है. कार में सभी लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं.


Tata Altroz iTurbo- Altroz iTurbo में कनेक्टेड कर टेक्नोलॉजी का iRA का इस्तेमाल किया गया है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 7.73 लाख रुपये है. बात करें इसके इंजन की तो Altroz iTurbo में 1.2-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 110bhp की मैक्सिमम पावर और 150 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है. बात करें फीचर्स की तो इसमें हिंदी, इंग्लिश और हिंग्लिश में वॉइस कमांड फीचर दिया गया है. हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, मल्टी ड्राइव मोड, 2 एडीशनल ट्विटर्स, वन शॉट अप पर विंडो फीचर, रियर आर्मरेस्ट, रियर पावर आउटलेट, एक्सप्रेस कूल, पुश स्टार्ट स्टॉप बटन और क्रूज कंट्रोल जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI